superstar singer 3 का विनर मिल चुका है.झारखंड के अथर्व बक्शी ने विनर की ट्रॉफी को केरल के अविभर्व के साथ अपने नाम कर ली है.दरअसल इस सीजन इस सिंगिंग रियलिटी शो के एक नहीं बल्कि दो विनर चुने गए हैं.अथर्व खुश हैं कि दो विनर में से एक नाम उनका है.वह इसे एक सपने को पूरा होने जैसा बताते हैं, जिसे वह और उनका परिवार काफी अरसे से देख रहा था. अथर्व बक्शी की उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.
सुपरस्टार सिंगर में अपने अब तक की जर्नी को किस तरह से देखते हैं?
मेरी जर्नी बहुत ही अच्छी रही है. इस जर्नी में मैंने बहुत ही अलग-अलग एक्सपीरियंस किया है .कई बार मैं बहुत ही ज्यादा इमोशनल हुआ हूं,तो कई बार हंसी मजाक को भी बहुत इंजॉय किया है. ऑडिशन से लेकर अब तक मैं बहुत कुछ यहां पर सीखा है.
विनर अनाउंस जब किया जा रहा था ,तो आपके मन में क्या चल रहा था ?
सच कहूं तो एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा था कि क्या होगा और नर्वस भी था ,लेकिन जब उन्होंने कहा कि दो विनर है थोड़ा डर कम हुआ और उसके तुरंत बाद ही हमारा नाम अनाउंस हो गया.जिसके बाद मैं रोने लगा.यकीं नहीं हो रहा था कि मैं जीत गया.जब विनर अनाउंस होने के बाद मुझे ट्रॉफी मिली,तो मैंने 40 मिनट तक ट्रॉफी को पकड़े रखा था. छोड़ने का मन ही नहीं हो रहा था.
इस बार दो विनर हैं,इस पर आपको कैसा लग रहा है ?
मैं बहुत खुश हूं कि इस बार दो विनर बने हैं.इस शो ने इस बार बहुत सारी हिस्ट्री बनायी. इस बार 9 बच्चे फिनाले में गए थे और इस बार दो विनर भी बन गए तो सबकुछ बहुत अच्छा अच्छा हुआ .
आपको पवनदीप की टीम में थे,वे किस तरह से आपको गाइड करते थे ?
पवन भैया से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने मुझे बहुत सारे इंस्ट्रूमेंट के बारे में बताया.कैसे सुर लगाना है. गाते हुए किन डायनामिक्स का विशेषतौर पर ख्याल रखना है .इन सभी पहलू पर भैया समझाते थे.
क्या कभी डांट भी पड़ी?
नहीं,उन्होंने कभी डांटा नहीं . हमेशा बहुत प्यार से वह समझाते थे .वो इतने अच्छे हैं कि अगर मैं उनके किसी इंस्ट्रूमेंट्स की तारीफ करता था, तो वह मुझसे कहने लगते थे कि तुम रख लो. मैं दूसरा ले लूंगा. वो बहुत ही अच्छे हैं. हम घंटों इंस्ट्रूमेंट पर बात कर सकते हैं.मैं इस शो के जजेस ,सारे मेंटर सभी की बहुत मिस करूंगा.वैसे इस शो में हम बच्चों के बीच जो दोस्ती बनी है.वह मैं आगे भी बरकरार रखना चाहूंगा.
इनाम की कितनी राशि आपको मिली है ?
20 लाख विनिंग अमाउंट था तो दस लाख मुझे मिला है और 10 लाख अभिभर्व को. इसके साथ ही नेहा मैम ने भी हम सभी बच्चों को एक – एक लाख का चेक दिया है.
इनाम की राशि से क्या करने की प्लानिंग है?
मैं अपनी मां को ही पैसे दूंगा. वह फिर जो तय करें.
आपने प्रभात खबर से इससे पहले हुई बातचीत में कहा था कि विनर बनने पर आप अपनी मां को विदेश घुमाना चाहेंगे, उसकी क्या प्लानिंग है?
मैं बताना चाहूंगा कि मेरा इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका में एक शो होने वाला है.जिसमें मेरे साथ अविभर्व ,इंडियन आइडल 14 के शुभदीप और वैभव भैया भी साथ में परफॉर्म करने वाले हैं. यह मेरा पहला विदेश में सिंगिंग शो होगा और निश्चित तौर पर मेरी मां भी उसमें मेरे साथ जाएंगी,तो उनकी विदेश यात्रा की यात्रा कराने का मेरा सपना भी पूरा हो जाएगा.
तो अब आप उस स्टेज शो की तैयारी में जुटने वाले हैं ?
हां और मेरे स्कूल के एग्जाम भी है ,तो उस पर भी मुझे ध्यान देना होगा.
आपकी तुलना हमेशा अरिजीत से होती आयी है ,इसे आप किस तरह से देखते हैं ?
मेरे लिए ये बहुत ही प्राउड की बात है.मैं यही उम्मीद करता हूं कि उनके नक्शेकदम पर चलते हुए म्यूजिक में मैं भी अपनी एक खास पहचान बनाऊं।
हजारीबाग कब जा रहे हैं?
हजारीबाग में मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है. मुझ पर वो बहुत प्राउड कर रहे हैं. इस साल दिवाली पर हजारीबाग जाऊंगा और अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगा.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में