सुरभि चंदना ने स्टाइलिश साड़ी में शेयर की तसवीरें, बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगीं नागिन एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सुरभि बेहद खूबसूरत हैं और इस बात का यकीन आपको इन तसवीरों को देखकर हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 1:39 PM
an image

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं. तसवीरों में वो बेहद स्टाइलिश लग रही है. नागिन एक्ट्रेस का अंदाज कातिलाना लग रहा है. सुरभि ने जिस तरह से साड़ी को कैरी किया है, वो उन्हें और भी खूबसूरत और ग्लैमरस बना रहा है. सुरभि की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सुरभि चंदना इस ब्लू साड़ी में कहर ढा रही है. एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को बेकरार कर रहा है. इस साड़ी के साथ सुरभि ने नेट वाला ब्लाउज पहना हुआ है. उन्होंने ब्रेसलेट और रिंग भी कैरी किया है, जो साड़ी से मैच कर रहा है. तसवीरों पर फैंस अपनी प्रतिक्रया दे रहे है.

सुरभि चंदना की फोटोज देखकर उनके चहाने वाले इन बॉक्स में तारीफ कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कभी स्पाइसी तो कभी खूबसूरत हो आप. एक यूजर ने लिखा, आप काफ हॉट लग रही हो मैम. एक दूसरे यूजर ने लिखा, हूर परी. एक ने लिखा, उफ, आपकी स्माइल दिवाना बना देगी. एक यूजर ने तो कमेंट में उनसे पूछा कि, आप शादी कब कर रही है.

‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुकी है. हालांकि शो में उनका बहुत ही छोटा सा रोल था. हालांकि शो से उन्हें रिप्लेस कर दिया था क्योंकि एक्ट्रेस को अपनी लाइन्स याद नहीं हो रही थी. बता दें कि तारक शो 13 सालों से लोगों को हंसाता आ रहा है. शो का हर किरदार लोगों को अब याद हो चुका है.

सुरभि चंदना शो ‘एक ननद की खुशियों की चाभी..मेरी भाभी’ में भी काम कर चुकी है. एक्ट्रेस को ‘कुबूल है’ शो से काफी पहचान मिली. इसके अलावा वो कलर्स टीवी के नागिन 5 में बानी और संजीवनी में डॉ. ईशानी की भूमिका से लोकप्रियता हासिल की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version