Surbhi Chandna Wedding: शादी के बंधन में बंधी ‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चंदना, बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग लिए सात फेरे, PHOTOS

Surbhi Chandna Wedding: बॉलीवुड और टीवी इइंस्ट्री में शादी का सीजन चल रहा है. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी संग गोवा में सात फेरे लिए थे. अब टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी कर ली.

By Divya Keshri | March 4, 2024 12:36 PM
an image

Surbhi Chandna Wedding: शादियों का सीजन चल रहा है. टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण आर शर्मा संग शादी के बंधन में बंध गई. शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है.

सुरभि चंदना और करण शर्मा ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में चोमू पैलेस, जयपुर, राजस्थान में सात फेरे लिए. शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन काफी प्यारे लग रहे हैं.

सुरभि ने अपने खास दिन पर सिल्वर कलर का लंहगा पहना था और गुलाबी-नीले रंग का घूंघट लिया था. जबकि उनके दूल्हे राजा करण ने सिल्वर कलर की शेरवानी पहना था.

सुरभि और करण को शादी की बधाई उनके चाहने वाले दे रहे हैं. फैंस और यूजर्स कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बधाई हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे.

सुरभि और करण ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया और अब वो पति-पत्नी बन गए है. हालांकि कभी भी सुरभि ने अपने रिलेशनशिप को रिवील नहीं किया.

सुरभि की शादी में कई सेलेब्स जैसे श्रेनु पारिख, अक्षय म्हात्रे, मंसरी श्रीवास्तव, नेहालक्ष्मी अय्यर और कई अन्य लोग शामिल हुए थे.

सुरभि और करण की शादी का जश्न मेहंदी समारोह के साथ शुरू हुआ. उसके बाद शुक्रवार को सूफी रात का आयोजन किया गया था. कपल ने हल्दी समारोह में खूब धमाल मचाया था.

‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. सबसे पहले वो सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई थी. हालांकि इसमें उनका बहुत छोटा सा रोल था.

सुरभि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुकी है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने नागिन 5, शेरदिल शेरगिल, इश्कबाज, शेरदिल शेरगिल, संजीवनी जैसे शोज में काम कर चुकी है.

Also Read: Surbhi Chandna Wedding: जानें कौन है करण शर्मा? जिसके संग एकता कपूर की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लेंगी फेरे!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version