Naagin 5: आखिर ‘नागिन 5’ में हिना खान की वापसी क्यों चाहती हैं सुरभि चंदना?
Surbhi Chandna, Naagin 5, Hina Khan : टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की 'नागिन 5' (Naagin 5) में जबरदस्त इंट्री हो चुकी है. शो से हिना खान (Hina Khan) के किरदार का ट्रैक खत्म हो चुका है. सुरभि हिना के आदि नागिन के किरदार के पुनर्जन्म के रूप में आई है. एक तरफ सुरभि इस शो के लेकर बेहद उत्साहित है तो दूसरी तरफ उनका कहना है कि काश उन्हें शो में हिना के साथ काम करने का मौका मिल पाता.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 9:33 AM
Surbhi Chandna, Naagin 5, Hina Khan : टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में जबरदस्त इंट्री हो चुकी है. शो से हिना खान (Hina Khan) के किरदार का ट्रैक खत्म हो चुका है. सुरभि हिना के आदि नागिन के किरदार के पुनर्जन्म के रूप में आई है. एक तरफ सुरभि इस शो के लेकर बेहद उत्साहित है तो दूसरी तरफ उनका कहना है कि काश उन्हें शो में हिना के साथ काम करने का मौका मिल पाता.
एक्ट्रेस सुरभि चंदना चाहती हैं कि वो चाहती है कि उन्हें हिना के साथ ‘नागिन 5’ काम करने का चांस मिले. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मैं भविष्य में ‘नागिन 5′ में हिना खान के साथ काम करना चाहूंगी. मुझे नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं, पर उनके साथ शूट करने में मुझे मज़ा आएगा.’
वहीं, हाल ही में सुरभि ने एक वीडियो को शेयर करते हुए अपने किरदार का खुलासा किया था. इस वीडियो में सुरभि अपने नागिन लुक को फ्लान्ट करती नजर आ रही थी. वह रेड कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि ‘इश्कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.
बता दें कि सुरभि एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो वह दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले वह कैमरे के पीछे भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने स्टडीज में मार्किटिंग में एमबीए किया है.