Suriya हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर में अपने भाई कार्थी की फिल्म ‘मैयाझागन’ के ऑडियो लॉन्च पर पहुंचे. वहां, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ के पोस्टपोन होने की अनाउंसमेंट की है. सिरुथाई शिवा की निर्देशित कंगुवा 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी.
रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयान’ भी उसी दिन रिलीज होने वाली है. यह पहली बार था, जब साउथ के दो दिग्गज एक्टर्स की फिल्म एक साथ क्लैश करती. लेकिन अब कंगुवा के पोस्टपोन होने की अनाउंसमेंट के बाद रजनीकांत की फिल्म को हरी झंडी मिल गई है. ऐसे में आइए बताते हैं कि सूर्या ने फिल्म के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने की वजह क्या है.
सूर्या ने दर्शकों से फिल्म पर की गई मेहनत पर बात की
सूर्या ने फिल्म में की गई दिन रात मेहनत के बारे में कहा कि, “ढाई साल से ज्यादा समय से 1000 से ज्यादा लोगों ने तमिल सिनेमा में एक खास फिल्म पेश करने के लिए कंगुवा’ के लिए दिन-रात मेहनत की है. शिवा से लेकर पूरी कास्ट और क्रू ने ढाई साल तक कठिन जलवायु परिस्थितियों में कड़ी मेहनत की. मुझे पक्का यकीन है कि मेहनत बेकार नहीं जाएगी. मुझे यकीन है कि आप वो प्यार और सम्मान देंगे. जब वो आएगी, तो उसे सब कुछ मिलेगा.”
Also Read: Malayalam Movies: ओटीटी पर इन मलयालम फिल्मों को देख, दिमाग के पुर्जे ढीले पड़ जाएंगे
सूर्या ने कहा रजनीकांत की फिल्म पहले आना चाहिए
सूर्या ने आगे रजनीकांत की फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, “10 अक्टूबर को ‘वेट्टैयन’ आ रही है. हमें सम्मान के लिए फ़िल्म को आगे बढ़ाना चाहिए. वो (रजनीकांत) मुझसे सीनियर हैं. जब मैं पैदा हुआ था, तब वो अभिनय करने आए थे. वो 50 से ज्यादा सालों से तमिल सिनेमा की पहचान रहे हैं. मुझे लगता है कि सुपरस्टार की फिल्म पहले आना सबसे अच्छा रहेगा. मुझे लगता है कि आप मेरे साथ होंगे.”
“कंगुवा एक बच्चा है…”
सूर्या ने आगे अपनी फिल्म के बारे में कहा, ‘कंगुवा’ एक बच्चा है. बच्चे का जन्मदिन उसी दिन होता है जिस दिन वह पैदा होता है. उसका जन्मदिन मनाने और इसे एक त्यौहार बनाने के लिए, मुझे विश्वास है कि आप मेरे साथ होंगे. मुझे आपके प्यार और समर्थन की जरूरत होगी. कृपया ‘कंगुवा’ की टीम के लिए प्रार्थना करें. यह सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन हो.”
फिल्म के बारे में
कंगुवा फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा मेगा बजट फिल्म है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं. पहले यह फिल्म 10 अक्टूबर को कई भाषाओं में रिलीज होने वाली थी. उसी डेट पर रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ भी फिल्म से क्लैश होने वाली थी. जिसके बाद कंगुवा के मेकर्स ने इसके रीलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. हालांकि, अब तक फिल्म की अपडेटेड रिलीज डेट पर कोई जानकारी साझा नहीं की है.से पोस्टपोन हो गई है. अब 10 अक्टूबर को सिर्फ रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में