Sushant Singh Rajput in memory: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, कहा- राजगीर फिल्मसिटी का नाम सुशांत के नाम पर हो

Sushant Singh Rajput in memory : पटना : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन से देश का हर कोई मर्माहत है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के राजगीर में बननेवाले फिल्मसिटी का नाम युवा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. साथ ही कला और अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.

By Kaushal Kishor | June 27, 2020 2:59 PM
feature

Sushant Singh Rajput in memory : पटना : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन से देश का हर कोई मर्माहत है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के राजगीर में बननेवाले फिल्मसिटी का नाम युवा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. साथ ही कला और अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.

तेजस्वी ने क्या लिखा पत्र में?

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि ”बिहार की ऐतिहासिक धरती के होनहार सपूत और देश उभरते हुए युवा अभिनेता श्री सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन से पूरा देश मर्माहत है. मैं स्वयं भी उनके अचानक निधन से व्यथित हूं. उन्होंने अपने लगन और कठिन परिश्रम से अल्प समय में ही देश के फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ-साथ बिहार का नाम पूरे देश में रोशन किया है तथा हर बिहारी का सर गर्व से ऊंचा किया. कहना नहीं होगा कि उनके अभिनय की कायल समूची जनता उनसे असीम प्यार करती थी तथा यहां के युवाओं के वो एक प्रेरणास्रोत भी हैं. राज्य की जनता चाहती है कि उनकी यादों को संजो कर रखा जाये. अनुरोध है कि राज्य की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राजगीर में निर्माणाधीन फिल्म सिटी का नामकरण ‘स्व सुशांत सिंह राजपूत फिल्म सिटी’ करने की कृपा की जाये. यह उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजली होगी तथा कला एवं अभिनय क्षेत्र के युवाओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.”

मालूम हो कि इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना के राजीवनगर स्थित घर जाकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव ने उनके परिवार के साथ संवेदना प्रकट की थी. सुशांत के परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने राजगीर में बननेवाली फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने की मांग बिहार सरकार से की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version