Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने इस वजह से नहीं की है अब तक शादी, इन स्टार्स संग इश्क लड़ा चुकी है एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है. उनके जन्मदिन पर आज हम आपको बताएंगे कि पूर्व मिस यूनिवर्स ने अबतक शादी क्यों नहीं की है, इसके साथ ही किन मुंडों पर उनका दिल आया है.

By Ashish Lata | November 19, 2022 4:36 PM
an image

Sushmita Sen Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट रही है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर सेलेब्स से लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड तक ने उन्हें बधाई दी है.

सुष्मिता सेन की लव लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस की अफेयर लिस्ट काफी लंबी है, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अबतक शादी नहीं की है. एक चैट शो पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के कारण शादी नहीं की.

सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि उनकी जिंदगी में कोई भी ऐसा मर्द अबतक नहीं आया, जिससे वह शादी कर लें. उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने मेरी प्राथमिकता नहीं समझी, लेकिन मुझे पता था कि मेरी बेटियां सबसे पहले है. तीन बार मेरी शादी होते-होते रह गई.

सुष्मिता सेन का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट, क्रिकेटर वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा, ऋतिक भसीन और रोहमन शॉल के साथ जुड़ा था. हाल ही में बिजनेसमैन ललित मोदी ने बी ट्विटर पर सुश्मिता संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था. हालांकि बाद में ये भी रिश्ता टूट गया.

सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय थी. दस्तक, बीवी नंबर 1, मैं हूं ना और मैंने प्यार क्यों किया जैसी कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद उन्होंने ब्रेक लिया. 2020 में, उन्होंने आर्या के साथ अपनी डिजिटल स्ट्रीमिंग की शुरुआत की और 2021 में, उसने आर्या के दूसरे सीजन में अभिनय किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version