सुजैन खान ने ब्वॉयफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फ्रांस में वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं फैशन डिजायनर

सुजैन खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर अर्सलान के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो साझा किया है. एक तस्वीर में सुजैन खान रेड कलर के शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस मैं बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं. जबकि अर्सलान ने ब्लैक शर्ट और जैकेट पहना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 1:11 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और जानीमानी फैशन डिजायनर सुजैन खान (Sussanne Khan) पिछले कुछ समय से अर्सलान खान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते और वेकेशन मनाते हुए देखा गया है. सुजैन खान सोशल मीडिया पर भी बहुत ऐक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उनकीं तस्वीरें मीडिया यूजर्स को काफी अट्रैक्ट करती है. अब उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

सुजैन खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर अर्सलान के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो साझा किया है. एक तस्वीर में सुजैन खान रेड कलर के शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस मैं बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं. जबकि अर्सलान ने ब्लैक शर्ट और जैकेट पहना है. दोनों फोटो मैं एक साथ पोज देते हुए शानदार लग रहे हैं. सुजैन इसके अलावा अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो से लेकर अपने दोस्तों ओर परिवारों के साथ अक्सर सोशल साइट्स पर पिक्चर पोस्ट करती रहती हैं.

हाल ही मैं ऐसी खबरें थीं कि सुजैन और अर्सलान जल्द ही शादी के बंधन मैं बंधने वाले हैं. इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अर्सलान ने कहा था, ‘मुझे इन सब के बारे मैं कोई बात नहीं करनी. मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे मैं बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.’ सुजैन खान ने आगे कहा था कि, मुझे नहीं पता इन सब के बारे मैं किसने बात की है. मैंने सुबह इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर देखा था. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि इस बारे में किसने लिखा है.

अर्सलान और सुजैन हाल ही में कैलिफोर्निया से समर वेकेशन के बाद मुंबई लौटे थे. अर्सलान ने आगे कहा, “मैं नहीं बैठा हूं और जानबूझकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करने का फैसला किया है. वैसे भी मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है, यहां तक कि मैं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर नहीं करता. मैं इसी तरह का इंसान हूं. वैसे भी मेरी पर्सनल लाइफ के आसपास बहुत सारी बातें हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version