Swayamvar-Mika Di Vohti: मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी के गले में डाली वरमाला, जानिए कौन है ये एक्ट्रेस

'स्वयंवर: मीका दी वोटी' में मीका सिंह और आकांक्षा पुरी ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. फिनाले में मीका ने सबके सामने एक्ट्रेस को अपना हमसफर बना लिया. टॉप 3 में प्रांतिका दास और नीत महल थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 7:23 AM
an image

Swayamvar- Mika Di Vohti: बॉलीवुड स्टार सिंगर मीका सिंह को अपनी दुल्हिनया मिल गई. बीते दिन ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ के ग्रैंड फिनाले में सबके सामने मीका ने आकांक्षा पुरी के गले में वरमासा डाला. आकांक्षा और मीका काफी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और वो इस शो के बीच में आई थी. आकांक्षा ने प्रांतिका दास और नीत महल को पीछे छोड़ते हुए मीका का दिल जीत लिया.

स्वयंवर: मीका दी वोटी’

‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ के ग्रैंड फिनाले में सब जानने के लिए आतुर थे कि आखिर मीका सिंह अपनी भावी पत्नी के रूप में किसे चुनते है. 2 महीने से अधिक चले इस शो में 15 लड़कियों ने मीका के दिल में अपनी जगह बनाने में काफी कोशिश की. शो में हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी, रवीना टंडन, फराह खान, रूपाली गांगुली बतौर गेस्ट बनकर आई थी.

मीका सिंह ने चुना आकांक्षा पुरी को अपना हमसफर

‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ में मीका सिंह और आकांक्षा पुरी ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीका ने अभी उनसे शादी नहीं की. शादी से पहले दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते है और एक-दूसरे को थोड़ा और बेहतर से जानना चाहते है. वहीं, फिनाले में ना उम्र की सीमा हो, चन्ना मेरेया, बहुत प्यार करते हैं, राधा कृष्ण, गुड़ से मीठा इश्क के कास्ट आए थे.

कौन है आकांक्षा पुरी?

मीका सिंह और आकांक्षा पुरी पिछले 13-14 सालों दोस्त है. आकांक्षा ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लिया था. उन्होंने शो में जाने के लिए खुद ही चैनल से कॉन्टेक्ट किया था. आकांक्षा पहले पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी है. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक्ट्रेस ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में देवी पार्वती के रोल में दिख चुकी है. वो कई साउथ की फिल्में भी कर चुकी है.

Also Read: Mika Singh B’day: इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे मीका सिंह, अब मीका दी वोटी के जरिए तलाश रहे दुल्हनिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version