तासपे पन्नू का खुलासा
Taapse pannu : फिल्म हसीन दिलरुबा को कौन नहीं जानता, जल्द ही फिल्म का सीक्वल आने वाला है लेकिन क्या आप जानते है फिल्म की पहली चॉइस तापसी नहीं थी, तापसी पन्नू ने हाल ही में खुलासा किया कि 2021 की नेटफ्लिक्स थ्रिलर ‘हसीन दिलरुबा’ में रानी सक्सेना के किरदार के लिए उन्हें पहले नहीं चुना गया था. इस फिल्म की स्क्रीन राइटर लेखक कनिका ढिल्लों ने पहले किसी और एक्ट्रेस को इस रोल के लिए चुना था. अब जब इस थ्रिलर का सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है, तापसी का यह खुलासा फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
तापसी का इंटरेस्ट और पहला रिएक्शन
तापसी ने इण्डियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने ‘हसीन दिलरुबा’ की कहानी के बारे में कनिका ढिल्लों से सुना था. तापसी को इस प्रोजेक्ट में बहुत इंटरेस्टेड थी, लेकिन जब वह अपनी एक और फिल्म की शूटिंग से वापस आईं, तो उन्हें पता चला कि कनिका ने पहले ही कहानी को किसी और एक्ट्रेस को सुनाया था और उनके साथ आगे बढ़ने का प्लान बनाया है.
Also read:Hasseen Dillruba 3: तापसी पन्नू ने हसीन दिलरुबा 3 को लेकर दिया बड़ा हिंट
दूसरी बार मिला फिल्म का ऑफर
हालांकि तापसी ने उस एक्ट्रेस का नाम नहीं बताया, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति सेनन को पहले इस रोल के लिए चुना गया था. तापसी ने आगे बताया कि कुछ महीनों बाद कनिका ढिल्लों ने फिर से उनसे कांटैक्ट किया और स्क्रिप्ट सुनाई. तापसी को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और उन्होंने तुरंत हां कह दिया. यह रोल तापसी के लिए एक नया एक्सपीरियंस था, क्योंकि यह एक ऐसा जॉनर था जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था.
नया एक्सपीरियंस और चैलेंज
तापसी ने बताया कि वह इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं, लेकिन इस चैलेंज को लेकर वह एक्साइटेड थीं. उन्होंने महसूस किया कि उनकी कास्टिंग से इस रोल में एक नई ताजगी आएगी और यें रोल उनकी एक्टिंग को नयी डायरेक्शन में एक्स्प्लोर करने का एक मोका होगा. तापसी ने अपने एक्टिंग के टैलेंट को पुश करने के लिए इस रोल को एक अच्छी ऑपोर्च्युनिटी माना.
फिल्म की सफलता और सीक्वल
तापसी ने ‘हसीन दिलरुबा’ को मिली प्रतिक्रियाओं का क्रेडिट दिया, जिसने इस फिल्म के सीक्वल की राह बनाई. उन्होंने कहा कि फिल्म के बारे में लोगों ने इतनी बात की, इसको इतना पसंद किया जिस वजह से फिल्म का सीक्वल आज पॉसिबल हुआ है.
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की टीम
जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म भी अपने पूर्ववर्ती की तरह सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होगी.
Also read:Tapsee Pannu Birthday : 8 बातें जो आप तापसी पन्नू के बारे में नहीं जानते
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में