Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शाहरुख खान के साथ हॉस्पिटल में नजर आईं बबीता जी! यूजर्स बोले जेठालाल ये क्या..
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी का एक फोटो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटो में मुनमुन दत्ता एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. इस तसवीर में बबीता जी अस्पताल में मौजूद है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 1:29 PM
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का फेवरेट शो में से एक है. इस सीरियल के सभी कलाकार घर-घर में काफी पॉपुलर है. शो में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी दर्शकों को खूब लुभाती है. इसके साथ ही भिड़े, बापूजी, तारक मेहता के भी किरेदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. शो की बबीता जी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
पिछले दिनों जहां बबीता जी का नाम जोठालाल के बेटे टप्पू के साथ जुड़ा था. हालांकि दोनों ने इसपर जवाब दिया और इसे अफवाह बताया. बअब बबीता जी की ओर एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस तसवीरो में मुनमुन एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं.
तारक मेहता के फेन पेज की ओर से यह फोटो शेयर की गई है. जिसमें बबीता जी किसी हॉस्पिटल में मौजूद हैं. उन्होंने पूरा नर्स का गेटअप लिया हुआ है. वहीं मुनमुन के पेशेंट के तौर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नजर आ रहे हैं. शाहरुख बेड पर पेशेंट बने दिख रहे हैं. मुनमुन इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रही हैं.
दरअसल मुनमुन और शाहरुख खान ने एक ऐड में एक साथ काम किया था. जिसमें उन्होंने एक नर्स की भूमिका निभाई थी, तो वहीं शाहरुख पेशेंट बने हुए हैं. यह एक पेन का ऐड है. पैर की हड्डी टूटने के कारण शाह रुख बेड पर लेटे हुए हैं. किंग खान के पैर पर चढ़े प्लास्टर पर मुनमुन एक पैन से साइन करती दिखाई देती हैं.
बबीता जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं. किंग खान कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए तारक महता के शो में जा चुके हैं. शो के एपिसोड में बबीता जी की दीवानगी भी देखी जा चुकी है.