TMKOC: क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हुई इस अमेरिकी एक्टर की एंट्री? जेठालाल ने इस अंदाज में खिंचवाई सेल्फी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक अमेरिकी एक्टर ने शिरकत की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जेठालाल, असित कुमार मोदी संग फोटोज शेयर की. फैंस तसवीरों पर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं.

By Divya Keshri | November 11, 2024 9:12 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में क्या नया दिखाया जाएगा इसके बारे में दर्शक हमेशा जानना चाहते हैं. निर्माता असित मोदी के शो को 15 साल से ज्यादा हो गए. शो में अमेरिकी अभिनेता काल पेन पहुंचे. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर जेठालाल, असित मोदी, बबीता जी, अंजलि भाभी सहित अन्य कास्ट के साथ तसवीरें पोस्ट की है. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसपर कमेंट कर रहे हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंचे ये अमेरिकी एक्टर

अमेरिकी अभिनेता काल पेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंचे. उनका वेलकम कास्ट के लोगों ने किया और उनके साथ तसवीरें भी क्लिक करवाई. काल ने फोटोज पोस्ट कर लिखा, कुछ नए दोस्तों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में एक अपार्टमेंट देख रहा रहा हूं. असित कुमार मोदी और तारक मेहता की फैमिली को थैंक्यू. बहुत अच्छी कास्ट और क्रू, मुझे सेट पर दिखाने के लिए आपका थैंक्यू. एक्टर ने ये भी लिखा कि, मजेदार बात है कि तारक मेहता का शो दुनिया में सबसे ज्यादा देखने वाले शो में से एक है. इसके अलावा ये इंडिया का सबसे लंबा चलने वाला शो है, जिसके 4,300 एपिसोड है.

यूजर्स बोले- ये सबसे अच्छा पार्ट है

फोटोज पर यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यह अगले लेवल का महाकाव्य है. एक यूजर ने लिखा, यह बिल्कुल अद्भुत है. एक यूजर ने लिखा, ये सबसे अच्छा पार्ट है. बात दें कि काल पेन वन्स अपॉन ए टाइम इन वेनिस, द अंडरडॉग्स, डांसिंग इन ट्वाइलाइट जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म द नेमसेक में भी काम किया है. फैंस उन्हें हाउ आई मेट योर मदर के लिए भी जानते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version