Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के 5 साल बाद अंजलि भाभी ने शो में वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- असित मोदी सर बोलेंगे तो…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे पहले अंजलि भाभी का रोल एक्ट्रेस नेहा मेहता निभाती थी. हालांकि साल 2020 में नेहा ने असित मोदी का शो छोड़ दिया था. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में शो में वापसी को लेकर इच्छा जताई है.

By Divya Keshri | July 4, 2025 7:33 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर 15 सालों से ज्यादा समय से चला आ रहा है. इतने सालों बाद भी शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है और दर्शक अभी भी इसे पसंद करते हैं. शो में अबतक कई कास्ट बदल चुके हैं और उनकी जगह नये चेहरे आ चुके हैं. हालांकि फिर भी दर्शकों के बीच शो की लोकप्रियता नहीं घटी. पहले सीरियल में तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता का रोल नेहा मेहता निभाती थी. उन्होंने बीच में शो को अलविदा कह दिया था. अब उन्होंने शो में वापसी को लेकर बात की.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर नेहा मेहता ने तोड़ी चुप्पी

टेली मसाला संग एक इंटरव्यू में नेहा मेहता से पूछा गया क्या कि क्या वह अपने को-स्टार्स को मिस करती है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, मिस नहीं करती, सदैव मेरे हृदय में है. चैनल ऑन करो, मैं वहां हूं वह यहां है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आने के चांस है. इसपर नेहा ने जवाब दिया, असित मोदी सर बोलेंगे तो उनके लिए सब कुछ कर लूंगी. एक्ट्रेस ने अंजलि के रोल में वापसी के लिए इच्छा जाहिर की है. नेहा कहती है, “ऑडियंस के लिए सब कुछ कर लूंगी. मेरी ऑडियंस अगर बोले आप अंजलि मेहता बनो तो मैं बन जाऊंगी. वैसे तो मैं हूं ही. तो उलझाव में फंसना नेहा मेहता का काम ही नहीं है. वह तो बहती रहती है.”

12 सालों तक तारक मेहता शो में नेहा ने किया था काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नेहा मेहता ने 12 साल तक काम किया था और साल 2020 में शो को अलिवदा कह दिया था. बॉम्बे टाइम्स संग एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा था, मैंने तारक मेहता शो में 12 साल तक काम किया. आखिरी के छह महीने के पैसे मुझे नहीं मिले. शो छोड़ने के बाद मैंने उन्हें कई बार फोन किया अपने पेडिंग पैसों को लेकर. मुझे कंप्लेन करना पसंद नहीं है, उम्मीद करती हूं कि इसका समाधान निकल जाएगा और मुझे मेरे पैसे मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Metro In Dino Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर हिट होगी या पिट जाएगी मेट्रो इन दिनों, कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version