Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के शो छोड़ने पर असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक किरदार को मुमकिन…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने अमेजिंग एपिसोड्स से अक्सर सुर्खियों में रहता है. शो पिछले 4 हफ्तों से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. हालांकि बीतो दिनों अफवाह थी कि जेठालाल ने शो छोड़ दिया है. अब असित कुमार मोदी ने इसपर रिएक्ट किया.

By Ashish Lata | July 22, 2025 7:20 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को लुभाता आया है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. इसलिए तो ये चार हफ्तों से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बनी हुई है. लोकप्रिय सिटकॉम अपने कॉमेडी एपिसोड्स से हर दिन नए मुकाम हासिल कर रहा है. अब असित कुमार मोदी ने जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के शो छोड़ने पर रिएक्ट किया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर आ रही अफवाहों पर क्या बोले असित कुमार मोदी

निर्माता असित कुमार मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दिलीप जोशी के शो छोड़ने की अफवाहों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, TMKOC को लेकर जब भी कोई खबर आती है, तो वो खूब सुर्खियां बटोरती है. कई बार तो शो के बारे में संवेदनशील या भ्रामक बातें भी लिखी जाती हैं, लेकिन सच कहूं तो मैं इसकी ज्यादा परवाह नहीं करता. अगर मैं हर अफवाह पर जवाब देने लगूं, तो ये कभी खत्म ही नहीं होंगी.

असित कुमार मोदी ने जेठालाल के शो छोड़ने पर क्या कहा

हाल ही में, जेठालाल (दिलीप जोशी जी) अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए शो में नजर नहीं आए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. कहानी का हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द घूमना मुमकिन नहीं होता. लोग कुछ भी मान लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन मैं कहानी पर ध्यान केंद्रित रखता हूं और इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देता.

क्या है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान

प्रोड्यूसर ने कहा, हमारे शो की जान उसका हास्य है. इतने सालों बाद भी, उसका सार वही है. ताजा और मजेदार कंटेंट बनाना आसान नहीं है, खासकर जब दर्शक एपिसोड बार-बार देखते हैं और दोहराव को तुरंत पहचान लेते हैं. यही चुनौती है, हम लगातार चीजों को नया और मनोरंजक बनाए रखने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं. यह जानते हुए कि दर्शक समझदार हैं और इससे कम की उम्मीद नहीं करते. हर दिन एक नई कहानी, लेकिन ऐसी जो लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़े. वे 17 सालों से यह शो देख रहे हैं, और वे मुझ पर भरोसा करते हैं.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर कमाई के बीच अहान पांडे की फिल्म ने स्त्री 2-छावा के इस रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, 40 करोड़ का है बजट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version