Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब टीवी का आइकोनिक कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों का दिल बहला रहा है. इस शो ने जहां गोकुलधाम सोसायटी की झलक से लोगों को खूब हंसाया, वहीं कई किरदारों ने सालों तक दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. शो में अब तक कई मुख्य कलाकारों ने अलविदा कहा जैसे दया बेन से लेकर टप्पू और डॉक्टर हाथी तक.
हाल ही में जब शो की टीआरपी टॉप पर बनी रही, तब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने ETimes TV इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कलाकारों के शो छोड़ने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा, “जब तक कंटेंट और कहानी मजबूत है, तब तक किसी कलाकार के जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता.”
असित मोदी ने स्टार्स के छोड़ने पर दिया रिएक्शन
असित मोदी का मानना है कि एक शो की आत्मा उसकी कहानी और प्रस्तुति में होती है, और यही दर्शकों को बांधे रखती है। उन्होंने कहा, “मैं मुख्य रूप से कहानी कहने पर ध्यान देता हूं. जब कहानी दमदार होती है, तो दर्शक उसमें डूब जाते हैं और किसी किरदार की गैर-मौजूदगी महसूस नहीं करते.” शो का बदलाव भी स्वाभाविक है. बच्चों की टप्पू सेना अब बड़ी हो गई है, शो में पहले जैसा मासूमियत वाला मजा नहीं, लेकिन नए किरदारों और स्थितियों ने शो को आज के समय में भी प्रासंगिक बनाए रखा है.
‘हर किरदार का अपना महत्व है…’
असित मोदी ने अंत में यह भी कहा, “यह शो सिर्फ कलाकारों का नहीं, बल्कि पूरी टीम का सामूहिक प्रयास है. हर किरदार का अपना महत्व है. कलाकार भले बदलें, लेकिन हमारा मूल विचार और समाज की झलक जस की तस बनी हुई है.”
यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फाइनली असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें वापस लाना…