तारक मेहता की ‘बबीता जी’ को हो गया है प्यार! VIDEO देख फैंस बोले- कैमरे के पीछे कौन… जेठालाल का पत्ता कट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता आज किसी महचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर काफी फैन-फॉलोइंग है. अब उनकी इंस्टाग्राम रील्स से ऐसा लग रहा है, मानों उन्हें प्यार हो गया है.

By Ashish Lata | April 14, 2023 5:48 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन-फॉलोइंग है. दर्शक सभी किरेदारों के पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. ये शो आंधे घंटे सबको खूब हंसाता है. इसमें बबीता जी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. उनके स्टाइलिश ड्रेस से लेकर सिजलिंग अदाओं तक सभी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है. बबीता जी और जेठालाल की जोड़ी दर्शकों को काफी अच्छी लगती है. लेटेस्टे एपिसोड में तो कार जीतने पर बबीता जी ने जेठालाल को गले भी लगा लिया था. अब एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम रील्स देखकर लगता है कि उन्हें रियल लाइफ में प्यार हो गया है.

मुनमुन दत्ता को रियल लाइफ में हुआ प्यार

दरअसल मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें कैमरों से खेलते हुए देखा जा सकता है. वह बैठी रहती हैं और कोई उन्हें तंग करता है और वो भाग जाती है. जब वह अपने कुत्ते के साथ खेलती है, फिर भी कोई आता है. इस वीडियो में बबीता जी शर्माते हुए दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि क्या एक्ट्रेस को प्यार तो नहीं हो गया है. वह काफी फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”कैमरे के पीछे कहीं टप्पू तो नहीं है… बेटा शैतानी नहीं करते हैं”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जेठा भाई मस्ती नहीं करते हैं बबीता जी के साथ.. अय्यर भाई देख लेंगे तो आपकी खैर नहीं है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप काफी क्यूट और ग्लैमरस लगती है… जल्दी से शादी कीजिये… अय्यर भाई भी काफी अच्छे हैं”.

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में बबीता जी ने जीती कार

लेटेस्ट एपिसोड में हम देख रहे हैं कि बबीता जी लकी कूपन में 10 लाख की गाड़ी जीत चुकी है. वहीं जेठालाल से वह कहती हैं कि उनका सपना पूरा हो गया है, वहीं जेठालाल भी उनको गाड़ी दिलाने में पूरी मदद कर रहा है. बता दें कि मुनमुन दत्ता इस समय लंबे समय तक चलने वाले और बेहद सफल सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ रही हैं. इससे पहले वह हम सब बाराती जैसे दूसरे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वह सीआईडी, इंडियन आइडल 10, कौन बनेगा करोड़पति 13, बिग बॉस 15 और अन्य शो में अतिथि के रूप में भी दिखाई दी हैं. उन्होंने मुंबई एक्सप्रेस (2005), हॉलिडे (2006), ढिंचैक एंटरप्राइज (2015) और द लिटिल गॉडेस (2018) सहित फिल्मों में भी काम किया है.

Also Read: एश्वर्या राय का खुलासा, बताया अपनी पूरी लाइफ में कब सबसे ज्यादा हुई थी इमोशनल, सलमान खान से नहीं है कनेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version