मुनमुन दत्ता ने किया द केरल स्टोरी का रिव्यू
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. मुनमुन ने अपने ट्विटर पर लिखा, कल रात द केरल स्टोरी देखी और मेरा दिमाग उड़ गया. प्रेरक, दिलचस्प, डरावना और बहादुरी वाली फिल्म. इस तरह के प्रयास के लिए फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह को बधाई. अदा शर्मा ने निश्चित रूप से अपने शानदार प्रदर्शन से शो को चुरा लिया. जरुर देखिये.
फिल्म द केरल स्टोरी का कलेक्शन
सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी ने कमाल कर रखा है. दूसरे शनिवार को 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो 9वें दिन करीब इसने 17.50 -18 करोड़ रुपये की कमाई की. पठान के बाद यह साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. टोटल कमाई की बात करें तो अबतक इसने 107 करोड़ रुपये कमा लिए है.
Also Read: The Kerala Story: 9वें दिन द केरल स्टोरी हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल, विद्युत जामवाल की IB 71 का निकला दम
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है मुनमुन दत्ता
वहीं, मुनमुन दत्ता ट्विटर औऱ इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तेज है और उनके फोटोज पर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स आते है. मुनमुन काफी लंबे समय से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी हुई है. दर्शकों को जेठालाल और बबीता जी के बीच मीठी तकरार काफी भाती है.