Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुब्बारा पकड़े समंदर की ओर गए बापूजी, अय्यर ने बड़ी अनहोनी का जताया अंदेशा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि बापूजी गुब्बारों को पकड़कर हवा में उड़ जाते हैं. बैलून समंदर की तरफ जाता है. जिससे सभी को चिंता होने लगती है.
By Ashish Lata | January 9, 2025 2:23 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि गोकुलधाम सोसाइटी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बड़ा ड्रामा होता है. जहां बापूजी गुब्बारों के साथ हवा में उड़ जाते हैं. पूरा सोसाइटी उन्हें नीचे लाने की कोशिश करता है, लेकिन स्थिति भयावह हो जाती है.
गुब्बारों को पकड़कर हवा में उड़ जाते हैं बापूजी
बापूजी हवा और गुब्बारों की वजह से मुंबई की ऊंची इमारतों के बीच उड़ते चले जाते हैं. जेठालाल से लेकर टप्पू सेना तक सभी उनका पीछा करते हैं. भिड़े, इस्पेक्टर चालू पांडे को भी मामले के बारे में बताता है. इधर रीटा रिपोर्टर पूरे देश को ब्रेकिंग न्यूज में चाचाजी को गुब्बारों से लटका हुआ कैमरे पर दिखाती है. वह आसमान में उड़ते जा रहे हैं और सभी से मदद मांग रहे हैं. तभी गुब्बारा समंदर की तरफ चला जाता है. चंपक चाचा डर जाते हैं कि क्या वह शहर के बाहर तो नहीं चले जाएंगे.
समंदर की तरफ चले जाते हैं बापूजी
अय्यर गुब्बारों को समंदर के तरफ जाता देख चिंता जाहिर करता है. वह कहता है कि कही हवा बापूजी को दुबई, बहरीन या कतर लेकर न चला जाए. यह बात सुनकर जेठालाल डर जाता है और उसे चुप रहने के लिए कहता है. सोढ़ी गाड़ी को तेजी से आगे बढ़ाकर बापूजी का पीछा करने की कोशिश करता है. अब आने वाला एपिसोड दिलचस्प होगा कि क्या बापूजी को आसानी से ढूढ़ा जाएगा या फिर कोई बड़ा अभियान देखने को मिलेगा.