Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘भाबीजी घर पर हैं’ के ‘सक्सेना जी’ का चौंकाने वाला बयान, कहा- मुझे तारक मेहता का जेठालाल…

Taarak Mehta Ka Jethalal Nahi Banna: ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘सक्सेना जी’ का रोल सानंद वर्मा निभाते हैं. इस किरदार में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है. शो में उनके बोलने का स्टाइल दर्शकों को काफी पसंद आता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दे दिया है.

By Divya Keshri | June 8, 2025 11:15 AM
an image

Taarak Mehta Ka Jethalal Nahi Banna: लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की भूमिका में दिलीप जोशी नजर आते हैं. 17 साल से एक्टर इस शो का हिस्सा बने हुए हैं और दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. दूसरी तरफ शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ भी बहुत पॉपुलर है जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं. दोनों शोज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इसमें सानंद वर्मा, ‘सक्सेना जी’का रोल निभाते हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने एक शॉकिंग बयान दिया कि वह जेठालाल के जैसा नहीं बनना. आइए आपको पूरी बात बताते हैं.

सक्सेना जी बोले- तारक मेहता का जेठालाल नहीं बनना

सानंद वर्मा ने हिंदी रश यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा कि वह टाइपकास्ट नहीं होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कि मुझे तारक मेहता का जेठालाल नहीं बनना. एक्टर ने कहा कि वह एक ही इमेज के साथ फंसना नहीं चाहते और बतौर एक्टर अलग-अलग किरदार को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अभी तक 10 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है और ये इसी साल रिलीज होने वाली है.

सानंद वर्मा ने इन शोज में किया हैं काम

सानंद वर्मा ने अपने एक्टिंग की शुरुआत शो लापतागंज से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म मर्दानी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें रानी मुर्खजी थी. सानंद ने भाबीजी घर पर हैं के अलावा सीआईडी, एफआईआर में काम किया है. भाबीजी घर पर हैं से एक्टर शुरू से ही जुड़े हुए है और ये साल 2015 में शुरू हुआ था. एक्टर ने रेड, छिछोरे और मिशन रानीगंज, विजय 69 जैसे मूवीज में भी काम किया है. आखिरी बार वह फिल्म वेट्टैयान में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे. वह नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD सीक्वल में भी काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version