Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब भिड़े ने खुद पर बने मीम्स पर किया था रिएक्ट, कहा- जब भी हम कोई मजेदार सीन…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. आत्माराम भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार चंदवाडकर शुरुआत से इसका हिस्सा हैं. उनके ऊपर कई मजेदार मीम्स बनते हैं और एक बार उन्होंने इंटरव्यू में इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
By Divya Keshri | June 3, 2025 2:30 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लोकप्रियता फैंस के बीच काफी है. तभी असित मोदी का ये शो 17 सालों से टीवी पर आ रहा है. शो में आत्माराम भिड़े का किरदार मंदार चंदवाडकर निभाते हैं. वह गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी है. इस शो का हिस्सा मंदार शुरू से है और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. चाहे भिड़े का जेठालाल संग मस्ती हो या फिर पोपटलाल के साथ तीखी बहस, फैंस को ये काफी पसंद आता है. इस बीच आपको बताते हैं जब भिड़े ने अपने ऊपर बनने वाले मजेदार मीम्स पर रिएक्ट किया था.
मंदार चंदवाडकर ने उन पर बनने वाले मीम्स को लेकर कहा था ये
मंदार चंदवाडकर ने मीम्स को एक ऐसा जरिया बताया जो पुरानी और नई पीढ़ी को जोड़ती है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ये देखकर अमेजिंग फील होता है कि हमारे और नये जेनरेशन के लोग हमसे जुड़ते हैं. हमारे वक्त में लेटर और लैंडलाइन फोन था लोगों से बातें करने के लिए, लेकिन आज की पीढ़ी सोशल मीडिया और मीम्स के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर करती है. दोनों पीढ़ियों के लोग हमसे जुड़ते हैं. जब भी हम कोई मजेदार सीन करते हैं, तो हमें लगता है अरे, इसका तो पक्का मीम बनेगा और लोग सच में बना भी देते हैं. बहुत अच्छा लगता है कि आज की युवा पीढ़ी से हमारा कनेक्शन बना हुआ है.
जानें क्या हो रहा गोकुलधाम सोसाइटी में
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया गया कि गोकुलधाम सोसाइटी की पुरुष मंडली ऑनलाइन फ्रॉड में फंस गए है, जिसकी वजह से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वह सब रिटर्न देखने के लिए साइट पर जाते हैं, तो पाते हैं कि वहां पर कुछ भी नहीं है. ये देखते ही सारे काफी परेशान हो जाते है. भिड़े तो ये सब बर्दाशत नहीं कर पाता और बेहोश हो जाता है. वह लोग फिर पुलिस इंस्पेक्टर चालू पांडे के पास जाते है और सारी बात बताते है. उनके बाद उनका केस साइबर क्राइम को सौंप दिया जाता है.