Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल संग काम नहीं कर पाने पर छलका भूतनी चकोरी का दर्द, कहा- मैं उन्हें दयाबेन के साथ…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल बाद भी यह शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. हाल ही में ट्रैक में जेठालाल और बबीता जी नहीं दिखे, जिससे दर्शकों को लगा कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है. फिलहाल कहानी भूतनी 'चकोरी' पर केंद्रित है, जिसे स्वाति शर्मा निभा रही हैं.

By Divya Keshri | July 17, 2025 12:41 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी जगत का लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 साल बाद भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. कुछ समय पहले लेटेस्ट ट्रैक में जेठालाल, बबीता जी नजर नहीं आए थे. दर्शकों को लगा कि दोनों ने शो को अलविदा कह दिया. हालांकि ऐसा नहीं है और दोनों अभी भी शो का हिस्सा बने हुए है. लेटेस्ट ट्रैक चकोरी पर फोकस्ड है, जो एक भूतनी है. भूतनी की भूमिका एक्ट्रेस स्वाति शर्मा निभा रही है. स्वाति ने दिलीप जोशी के साथ काम नहीं करन पर रिएक्ट किया है.

जेठालाल संग काम नहीं कर पाने पर छलका स्वाति शर्मा का दर्द

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में स्वाति शर्मा ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में जेठालाल संग काम नहीं कर पाने पर कहा, हां, मैंने दिलीप जोशी सर के साथ स्क्रीन शेयर नहीं कर पाने का मौका खो दिया. हर कोई सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहा था और पूछ रहा था कि जेठालाल भूतनी ट्रैक से गायब क्यों है. मैं चाहती थी पूरे ट्रैक में वह रहे. जब भी मैं दिलीप सर के बारे में सोचती हूं तो मैं उन्हें दया के साथ डांस करते हुए सोचती हूं, वह एक रील बार-बार मेरे दिमाग में आता है. मैं सच में उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं. वह होते तो और भी मजा आता.

जेठालाल की शो में हुई वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी की वापसी हो गई है. 14 जुलाई के एपिसोड से वह शो में नजर आ रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल को पता चलता है कि उनकी दुकान गडा इलोक्ट्रॉनिक्स में फ्रीज, टीवी का स्टॉक खत्म हो चुका है. वह कंपनी को फोन करते हैं ताकि सामान उनके दुकान में आ सके. हालांकि जेठालाल को पता चलता है कि 25 लाख रुपये का उनका पेमेंट बकाया है और इस वजह से कंपनी उन्हें सामान नहीं भेज रही. जेठलाल कहता है उसने पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए है. जेठालाल को पता चलता है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम किसी और के अकाउंट में भेज दिया है.

यहां पढ़ें- Border 2 की शूटिंग के बाद रामायण की तैयारी में जुटे सनी देओल, क्लीन शेव में दिखे जबरदस्त, फैंस बोले- भगवान हनुमान के रोल…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version