Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नई हसीना की एंट्री, जिसका पोपटलाल-भिड़े संग होगा खास कनेक्शन, जानें सबकुछ

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में आई भूतनी ‘चकोरी’ दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. दर्शक उसकी खूबसूरती और एक्टिंग के फैन हो गए हैं. और उसके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. ऐसे में आइये स्वाति की बैकग्राउंड, सोशल मीडिया एक्टिविटी और इस हॉरर ट्रैक से जुड़ी डिटेल्स बताते हैं.

By Sheetal Choubey | June 23, 2025 12:37 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बीते 17 वर्षों से छोटे पर्दे पर दर्शकों को हंसी का डोज दे रहा है. अपने दिलचस्प और सामाजिक कहानियों के चलते यह शो आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. वहीं अब मेकर्स ने इस पारिवारिक कॉमेडी में हॉरर का तड़का लगाते हुए दर्शकों को चौंका दिया है. लेटेस्ट ट्रैक में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य एक पुराने बंगले में पिकनिक मनाने जाते हैं. लेकिन वहां उनका सामना होता है एक खूबसूरत भूतनी से, जिसका नाम चकोरी है. यह पहले भिड़े को सपने में आकर डरा चुकी है और पोपटलाल को जंगल में एक सामान्य लड़की के रूप में मिल चुकी है.

इस किरदार को निभा रही हैं एक्ट्रेस स्वाति शर्मा, जिन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसे में यह कौन हैं, आइए आपको बताते हैं.

स्वाति शर्मा कौन हैं?

स्वाति शर्मा 2023 की अमेजन प्राइम फिल्म ‘यारां दियां पौ बारां’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, वह स्टार भारत के शो ‘शैतानी रस्में’ में भी सपोर्टिंग रोल निभा रही हैं. स्वाति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 43 हजार फॉलोअर्स हैं. अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसा हिट शो करने के बाद अब स्वाति को ज्यादा पहचान मिल रही है. फैंस उनके किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं.

पहले भी आए हैं हॉरर ट्रैक

यह पहली बार नहीं है जब तारक मेहता के मेकर्स ने भूत या डरावनी कहानी को शो में शामिल किया हो. इससे पहले भी ऐसे ट्रैक लाए गए हैं, जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया. मेकर्स हर बार कुछ नया लाकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट लेवल हाई रखते हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि चकोरी का ये डरावना ट्रैक शो में कब तक चलता है और स्वाति इसमें कितने एपिसोड्स तक नजर आती हैं.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Box Office Collection Day 18: ‘सितारे जमीन पर’ की एंट्री से हाउसफुल 5 की नैया डूबी, 18वें दिन हिट या फ्लॉप जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version