स्वाति शर्मा ने पोपटलाल संग काम करने पर किया रिएक्ट
स्वाति शर्मा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने पहले सीन को लेकर ईटाइम्स संग बात की. एक्ट्रेस ने कहा, मेरा पहला सीन पोपटलाल जी के साथ था, जिसमें उसके पैर से कांटा निकालते है और ये एक क्यूट पल था. मैं उस समय वह सीन करने में बहुत नर्वस थी. मैं श्यामजी को सीन परफॉर्म करते हुए देख रही थी और मुझे अहसास हुआ कि वह एक बीट भी मिस नहीं करते है. वह सब कुछ इतनी आसानी से कर लेते हैं कि लोग उन्हें पोपटलाल के रूप में बेहद पसंद करते हैं. मुझे डर था कि कहीं मैं सीन में ओवरएक्ट न कर जाऊं. साथ ही एक दबाव भी था कि कहीं लोग मेरे पंच पर नहीं मेरे ऊपर ना हंसने लगे, वह एक चैलेंज था.
स्वाति शर्मा बोली- श्यामजी मुझसे पूछते…
स्वाति शर्मा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टारकास्ट के साथ काम करने पर कहा, हर किसी ने सेट पर मेरा अच्छे से वेलकम किया और मुझे सीन अच्छा परफॉर्म करने के लिएक मोटिवेट किया. श्यामजी मुझसे पूछते रहे कि मैं कंफर्टेबल हूं. मंदार सर ने मेरे काम की तारीफ की, सोनालिका मैम ने मेरे लुक की तारीफ की. मेरी तबियत ठीक नहीं थी और सबने मेरा काफी ध्यान रखा. मुझे ऐसा लगा कि मैं अपनी फैमिली के साथ हूं.
यहां पढ़ें- Border 2 की शूटिंग के बाद रामायण की तैयारी में जुटे सनी देओल, क्लीन शेव में दिखे जबरदस्त, फैंस बोले- भगवान हनुमान के रोल…