Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब चालू पांडे को आया था बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का फोन, फिर बदल गई किस्मत

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चालू पांडे यानी दया शंकर पांडे वैसे तो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने फिल्म लगान में भी काम किया है. इस फिल्म का ऑफर उन्हें कैसे मिला इस बारे में एक्टर ने खुद बताया था.

By Divya Keshri | June 15, 2025 1:47 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार अब दर्शकों के दिल में बस चुका है. सीरियल में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में चालू पांडे नजर आते हैं. चालू का किरदार एक्टर दया शंकर पांडे निभाते हैं. गोकुलधाम सोसाइटी वालों की मदद के लिए हमेशा चालू आगे रहते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्टर ने आमिर खान के साथ फिल्म लगान में काम किया था. फिल्म में काम करने का ऑफर भी आमिर ने खुद से दया शंकर को दिया था. चलिए आपको बताते हैं पूरी बात.

जब दया शंकर पांडे ने गुस्से में किया आमिर खान को फोन

दया शंकर पांडे ने फ्राइडे टॉकीज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ उन्होंने दो फिल्मों में काम किया था. जब उन्हें पता चला की गांव वालों पर एक मूवी बन रही है और उन्हें कास्ट नहीं किया गया है तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. उन्होंने आमिर खान को डायरेक्ट कॉल किया और कहा कि ये फिल्म गांव वालों पर आधारित है और ऐसी फिल्म में भी उन्हें कास्ट नहीं किया गया तो उन्हें फिर कौन कास्ट करेगा. आप कहते हैं कि मैं एक अच्छा एक्टर हूं तो आप मुझे कास्ट क्यों नहीं कर रहे. हालांकि आमिर ने उनकी बातें अपने दिमाग में रखी.

ऐसे मिला दया शंकर पांडे को लगान में काम

दया शंकर पांडे ने आगे बताया, ”एक दिन मैं डिनर कर रहा था और मेरा फोन बजाय मुझे वह दिन और तारीख अच्छे से याद है- 26 दिसंबर, 1999. जब मैं फोन उठाया तो दूसरी तरफ आमिर खान थे. उन्होंने मुझसे पूछा आज कल मैं क्या कर रहा हूं. मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं एक- दो फिल्मों के साथ कुछ टीवी शोज कर रहा हूं. उन्होंने पूछा लगान करेगा. मैंने तुरंत हां कह दिया. उसके बाद उन्होंने मुझसे अगले दिन अपने ऑफिस आकर रीना जी से मिलने के लिए कहा. आमिर ने मुझे बताया कि ये एक अच्छा रोल है और 4-5 महीने तक चलेगा. मैंने उनकी सारी बात मान ली.”

यह भी पढ़ें– 1.2 बिलियन डॉलर के मालिक संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा को कितनी एलिमनी दी थी? बच्चों के नाम किया था ये खास चीज, जानकर चौंक जाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version