Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता’ छोड़ने के बाद क्या कर रही दयाबेन? अब इस नए रोल में बिजी हैं दिशा वकानी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन यानी दिशा वकानी को दर्शक बहुत मिस करते हैं, साल 2017 से शो में उनकी वापसी नहीं हुई, लेकिन फैंस की उम्मीद टूटी नहीं है. उनके चाहने वालों को लगता है कि एक्ट्रेस शो में जरूर वापसी करेंगी.
By Divya Keshri | June 26, 2025 8:53 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका में दिशा वकानी दिखती थी. दिशा साल 2008 से शो से जुड़ी हुई थी. उनके बोलने का अंदाज और जेठालाल संग उनकी प्यारी बातचीत दर्शकों को काफी पंसद आती थी. उस शो से उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हो गई थी. सीरियल से वह नौ साल तक जुड़ी रही थी. साल 2017 में एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव लिया और उसके बाद वह वापस शो में नहीं आई. दर्शक उन्हें बहुत मिस करते हैं. अक्सर उनकी शो में वापसी को लेकर कई खबरें आती है, लेकिन सारी खबरें सिर्फ अफवाह होती है. आइए आपको बताते हैं कि शो को अलविदा कहने के बाद अब वह क्या कर रही है.
अब इस नए रोल में बिजी हैं दिशा वकानी
दिशा वकानी ने साल 2015 में मयूर पाडिया से शादी की थी. साल 2017 में कपल माता-पिता बने और एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया. उसके बाद एक्ट्रेस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूरी बनी ली और शो में वापस नहीं आई. साल 2022 में दिशा ने एक बेटे को जन्म दिया. तब ही से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में काफी व्यस्त है. उनका पूरा वक्त अपने बच्चों की परवरिश में गुजर जाता है. वह एक हैप्पी लाइफ जी रही है.
दिशा वकानी की शर्त
दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटना चाहती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असित कुमार मोदी के सामने एक्ट्रेस ने कुछ शर्तें रखी थी, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया था. असित ने उनसे कहा था कि जो नियम सब पर अप्लाई होते हैं, वह उसपर भी अप्लाई होंगे और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा. सोशल मीडिया पर कई खबरें उनकी वापसी को लेकर आती है, लेकिन अब लगता है कि शायद ही वह शो में लौटे. एक इंटरव्यू में तो असित मोदी ने कहा था कि वह लोग दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे हैं.