TMKOC के जेठालाल ने अपनी बेटी की शादी के लिए खास लोगों को किया इनवाइट, वेडिंग इंविटेशन फोटो वायरल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी 11 दिसंबर को होने जा रही हैं. उनकी बेटी का वेडिंग इंविटेशन वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 10:43 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी होने जा रही हैं. एक्टर अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए है. वो कोई भी कसर इसमें छोड़ना नहीं चाहते. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एक्टर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को इनवाइट किया है.

दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी यशोवर्धन मिश्रा से इसी महीने के 11 तारीख को होने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो नियति की शादी मुंबई के ताज होटल में होने वाली है और इसकी तैयारियों में खुद दिलीप जोशी लगे हुए है. एक्टर ने इस खास मौके पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को इनवाइट किया है. सोशल मीडिया पर नियति की शादी का कार्ड का फोटो वायरल हो रहा है.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी ने तारक शो के निर्माता असित मोदी, शो में जेठालाल की पत्नी का रोल निभाने वाली दयाबेन यानी दिशा वकानी को भी निमंत्रण भेजा है. दिशा इस शादी में शामिल नहीं हो पाएगी. इसके पीछे का कारण अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है. हालांकि एक्ट्रेस नियति से मिलने उसकी शादी से पहले घर जरूर जाएंगी.

दिलीप जोशी के होने वाले दामाद यशोवर्धन मिश्रा एक एनआरआई है. यशोवर्धन लेखक और लिरिसिस्ट अशोक मिश्रा के बेटे हैं. नियति और यशोवर्धन काफी समय से एक-दूसरे को जानते है. बता दें कि दिलीप की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और उनका एक बेटा भी है. एक्टर ने कई शो और फिल्मों में काम किया है, लेकिन फैंस उन्हें जेठालाल के नाम से ही जानते है.

दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से एक शुरुआत से ही जुड़े हुए है. शो में वो लीड कैरेक्‍टर हैं और उनकी जोड़ी दिशा वकानी के साथ खूब जमती है. हालांकि बबीता जी और जेठालाल की प्यार भर नोंक-झोंक काफी पसन्द आती है. शो में उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version