Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो की सफलता पर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं भगवान का ग्रेटफुल हूं और…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज हर उम्र के लोगों को पसंद है. शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने शो की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

By Divya Keshri | March 24, 2025 9:38 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को आज कौन नहीं जानता. शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहद जबरदस्त है. उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है. साल 2008 में जब सीरियल शुरू हुआ था, तब से ही वह इस सो से जुड़े हुए हैं. उनके एक्सप्रेशंस और डायलॉग बोलने का तरीका आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो को 16 साल से ज्यादा हो गया है. एक्टर ने सो की सफलता पर रिएक्ट किया है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सफलता पर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर था. शो की सफलता पर ईटाइम्स संग बातचीत में दिलीप जोशी ने कहा ”तारक मेहता शो अब शो सिर्फ एक शो नहीं, ये मिलियन्स लोगों के इमोशन है. प्यार और सपोर्ट जो मिलता है शो को वह शानदार है. मैं भगवान का ग्रेटफुल हूं और मानता हूं कि कोई डिवाइन पावर है. साथ ही हमारे दर्शकों को आशीर्वाद है जो हमें 17 सालों से आगे बढ़ा रही है. आज के समय में जहां शो कुछ ही महीनों के अंदर ही खत्म हो जाते हैं. वहां तारक मेहता लगातार आगे बढ़ रहा है. 16-17 सालों से कई शो आए और गए सब टीवी पर, लेकिन हमारा शो फेवरेट बना हुआ है और इसे दर्शकों से प्यार और सराहना मिल रहा.”

दिलीप जोशी ने कही ये बात

दिलीप जोशी ने आगे कहा कि ”जब मैं लोगों से मिलता हूं तो वह कहते हैं कि सर हमारा तो पूरा बचपन आपको देखते-देखते गुजरा है. हम आपको देखते हुए बड़े हुए हैं. शो 17 साल से चला आ रहा है, हम जब स्कूल में थे तब भी देखते थे, कॉलेज में गए, तभ देखा और अब जॉब ज्वाइन कर लिया है, शादी हो गई है और फिर भी आपको शो देख रहे हैं. एक पूरी जेनरेशन हमारे शो को देखकर बड़ी हुई है.”

यह भी पढ़ेंSalaar Re-Release Collection: सालार दोबारा रिलीज होने पर हिट हुई या फ्लॉप, प्रभास की फिल्म ने कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version