Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर ने की आत्महत्या, जानें उनके बारे में सबकुछ

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सहित विभिन्न फिल्मों और टेलीविजन शो में अपनी सहायक भूमिकाओं के लिए पॉपुलर अभिनेता ललित मनचंदा की मौत हो गई है. वह 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने आवास पर मृत पाए गए. अभिनेता 36 वर्ष के थे. उनकी मृत्यु को फिलहाल आत्महत्या बताया जा रहा है.

By Ashish Lata | April 23, 2025 1:05 PM
feature

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता ललित मनचंदा की 21 अप्रैल को आत्महत्या से मौत हो गई. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने घर पर मृत पाए गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिनेता अपने घर के अंदर लटके हुए पाए गए. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. एसोसिएशन ने अपने एक्स हैंडल पर शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, “CINTAA ललित मनचंदा (2012 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है.”

कौन हैं ललित मनचंदा ?

ललित मनचंदा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नाम कमाया. इसके अलावा एक्टर कुमकुम भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है, इंडियाज मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल और अन्य जैसे अन्य टीवी शो में भी काम कर चुके हैं. कथित तौर पर वह बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो रोल में भी नजर आ चुके हैं.

कौन है ललित के परिवार में

ललित मनचंदा के परिवार में उनकी पत्नी तारू मनचंदा हैं. कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं. ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ललित को हाल के महीनों में मानसिक तनाव, व्यक्तिगत चुनौतियों और वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ा था. माना जा रहा है कि यही अभिनेता के आत्महत्या करने का कारण है.

ललित के पास से नहीं मिला है सुसाइड लेटर

घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद स्थानीय कानून प्रवर्तन ने तुरंत कार्रवाई की. अधिकारियों ने पाया कि मनचंदा का शव घर के अंदर लटका हुआ था. मृतक को हिरासत में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सुविधा में ले जाया गया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि घटनास्थल के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. अब तक की जांच से पता चलता है कि ललित मनचंदा की मौत में कोई गड़बड़ी या तीसरे पक्ष की संलिप्तता नहीं है.

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack पर सोशल मीडिया में उबाल, बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक ने जताया गुस्सा और दुख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version