Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: राज अनादकट से लेकर दिशा वकानी तक, इन स्टार्स ने बीच में कहा शो को अलविदा

ऐसा ही कोई होगा, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को नहीं देखता होगा. सोशल मीडिया पर शो की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हालांकि बीते कुछ सालों में सीरियल से कई स्टार्स ने नाता तोड़ा है. फैंस आज तक उनकी वापसी का इंतजार करते है.

By Ashish Lata | December 7, 2022 1:25 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन-फॉलोइंग है. दर्शक सभी किरेदारों के पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. ये शो आंधे घंटे सबको खूब लोटपोट करवाता है. सीरियल में जेठालाल और सभी जेंट्स आपस में खूब मजा करते है. अब तक पोपटलाल अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढ़ ही रहा है. हालांकि कई चहेते स्टार्स शो को बीच में ही छोड़ देते है, जो फैंस को काफी निराश कर देता है. कुछ दिन पहले तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो में अलविदा कह दिया था. अब राज अनादकट ने भी किन्नी काट ली है. इससे पहले भी शो के कई फेमस स्टार्स जा चुके है.

राज अनादकट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट ने शो छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की अनाउंसमेंट की. अभिनेता ने फैंस को धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगे. उन्होंने खुलासा किया कि एक अभिनेता के रूप में कुछ बेहतर करने के लिए शो को छोड़ रहे है.


शैलेश लोढ़ा

शो में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने भी अचानक शो छोड़ दिया था. उनके जाने से फैंस काफी परेशान हो गए थे. एक्टर की मेकर्स के साथ कुछ अनबन हो गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने जाना ही बेहतर समझा. शो में उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ले ली है.


दिशा वकानी

शो की जान दयाबेन भी काफी समय से शो से गायब है. उनकी वापसी का फैंस कई सालों से इंतजार कर रहे है. उनका किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया था. एक्ट्रेस ने साल 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था और उसके बाद वापसी नहीं की. दिशा के फैंस उनके शो में वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


निधि भानुशाली

भिड़े और माधवी की बेटी सोनू की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री निधि भानुशाली ने भी शो छोड़ दिया है. अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई के कारण शो को अलविदा कह दिया. उनकी जगह अभी पलक सिधवानी शो में दिखाई दे रही है.


नेहा मेहता

शो में तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी अचानक ही शो को अलविदा कह दिया था. उनका भी मेकर्स के साथ कुछ सीन हो गया था. जिसके बाद उन्होंने शूटिंग बंद कर दी. बाद में नेहा ने निर्माताओं और प्रोडक्शन पर पैसे न देने की बात भी कही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version