Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोगी ने 17 साल बाद जेठालाल और बबीता जी के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वे जा रहे ऐसा…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भूतनी वाला एपिसोड चल रहा है. इसमें गोकुलधाम वाले एक बंगले में फंस गए हैं, जिसमें चकोरी नाम की भूत है. हालांकि लेटेस्ट ट्रैक से जेठालाल और बबीता जी गायब है. जिसके बाद रूमर्स उड़ने लगे कि क्या दोनों ने शो छोड़ दिया है. अब गोगी की भूमिका निभाने वाले समय शाह ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
By Ashish Lata | June 30, 2025 10:01 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय से चलने वाले शो में से एक रहा है. दिलीप जोशी जेठालाल का मुख्य किरदार निभाते हैं. कहानी गोकुलधाम सोसाइटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें भिड़े, बबीता जी, अय्यर, सोढ़ी, पोपटलाल, माधवी भाभी, अंजलि भाभी, तारक मेहता जैसे किरदार हैं, जो दर्शकों को खूब हंसाते हैं. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड से मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी गायब है. जिसके बाद ऐसी रूमर्स फैलने लगी कि क्या दोनों मे 17 साल बाद शो छोड़ दिया है. अब समय शाह ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
जेठालाल और बबीता जी के शो छोड़ने पर क्या बोले गोगी
दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहों पर गोगी की भूमिका निभाने वाले समय शाह ने टेली चक्कर संग बात की. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वे जा रहे हैं… ये सब अफवाहें हैं.” अभिनेता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वह शो को इतना प्यार मिलने से काफी उत्साहित और खुश हैं. उन्होंने कहा कि शो का एजेंडा लोगों को हंसाना है और सालों से वे कुछ रोमांचक एपिसोड और ट्रैक देने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेटिंग बहुत उत्साहजनक है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रहेगा.
असित कुमार मोदी ने कही ये बात
जैसे ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन पर पहुंचा, निर्माता असित मोदी ने सभी फैंस का दिल से शुक्रिया किया. उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ”दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फिर से नंबर वन पर ला दिया. आपके प्यार के वजह से टीआरपी चार्ट में ये उछाल दिखा है. हमेशा साथ बने रहिए, हंसते रहिए और देखते रहिए.” लेटेस्ट एपिसोड हॉरर ट्रैक है, जिसमें चकोरी नाम की भूतनी गोकुलधाम सोसाइटी वालों को डरा रही है.