Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 17 साल लगातार काम करने पर गोगी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी पूरी जिंदगी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने दिलचस्प कहानी से दर्शकों को अभी भी टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो की सोशल मीडिया पर काफी फैन-फॉलोइंग है. इन-दिनों गोगी की कहानी दिखाई जा रही है. वह सट्टेबाजी में हार जाता है. अब समय शाह ने 17 साल से शो में काम कर रहे अपने एक्सपीरियंस पर बात की.

By Ashish Lata | May 5, 2025 7:40 AM
feature

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर कैरेक्टर संग दिल से जुड़े हुए हैं. गोकुलधाम सोसाइटी में जेठालाल से लेकर भिड़े, पोपटलाल, रोशन और टप्पू सेना की जुगलबंदी काफी हंसाती है. इन-दिनों कहानी गोगी के इर्द-गिर्द घूमती है. वह सट्टेबाजी में काफी पैसा हार जाता है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में, समय शाह ने अपने पसंदीदा एपिसोड और शो में काम करने पर बात की.

अपने पसंदीदा एपिसोड का गोगी ने किया खुलासा

समय शाह ने अपने पसंदीदा एपिसोड को लेकर बात की. उन्होने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, ”मेरा अब तक का पसंदीदा एपिसोड कच्छ ट्रैक रहा है, जिसमें जेठालाल पाकिस्तान जाते हैं. यह बेहद मजेदार था और हमने इसका भरपूर आनंद लिया. फैंस को भी यह काफी पसंद आया था.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर क्या बोले समय शाह

समय शाह ने शो में काम करने को लेकर कहा, ”सीरियल से बहुत सारी यादें हैं. हम सभी हाल ही में बैठे थे और तय कर रहे थे कि कभी अगर छोड़कर गए तो, किसकी सबसे ज्यादा याद आएगी. आमतौर पर कहा जाता है कि घर पसंदीदा जगह होता है, लेकिन यह मेरा हैप्पी प्लेस है. तारक मेहता का सेट, सेट के हर कोने से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. मैं 23 साल का हूं और मैंने इस सेट पर 17 साल बिताए हैं. लगभग मेरी पूरी जिंदगी यहीं बीती है.”

भव्य गांधी के चचेरे भाई हैं समय शाह

टप्पू उर्फ ​​भव्य गांधी समय शाह के चचेरे भाई हैं. उनके संग बॉन्डिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ”भव्य का जीवन के प्रति एक अनूठा दृष्टिकोण है, मैं कहूंगा कि उन्होंने ही हमें जीवन को अलग तरह से देखना सिखाया है. वास्तविक जीवन में भव्य के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत गहरी है. ऑनस्क्रीन वह टप्पू थे, उन्हें सभी के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखना था, लेकिन ऑफस्क्रीन हम भाई की तरह रहते हैं.”

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office: ब्लॉकबस्टर की राह पर अजय देवगन की रेड 2, इन टॉप फिल्मों के रिकॉर्ड को पलभर में तोड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version