Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जानें टप्पू सेना के गोगी ने क्यों कहा- दिल से भूखे हैं हम, समय शाह बोले- हम कितने जिम्मेदार…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा. लेटेस्ट एपिसोड में पोपटलाल ने गोकुलधाम वासियों के पैसे फ्रॉड ऐप में डूबने से बचा लिए. अब शो में भूतिया ट्विस्ट आया है. इस बीच गोगी यानी समय शाह ने अपने दिल की बात कही.
By Divya Keshri | June 13, 2025 8:36 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लोकप्रियता दर्शकों से छिपी नहीं. इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शो चौथे नंबर पर था. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और साथ ही स्पेशल मैसेज भी दिया. पोपटलाल ने गोकुलधाम वासियों के पैसे एक डिजिटल फ्रॉड ऐप में डूबने से बचा लिया. अब नया एपिसोड भूतिया वाला ट्विस्ट लेकर आया है. शो से अभी तक कई पुराने किरदार जुड़े हुए हैं और अब वह फैंस की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए है. टप्पू सेना की मस्ती और सूझबूझ के कायल गोकुलधाम सोसाइटी के वासी है. टप्पू सेना में टप्पू, गोली, गोगी, पिंकू और सोनू है. गोगी यानी समय शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि लोगों को बहुत हंसाना चाहते हैं.
समय शाह बोले- हम लोगों तक अच्छे संदेश…
समय शाह ने जूम टीवी संग बात करते हुए कहा, हम लोग बहुत भूखे हैं यार. हम दिल से चाहते हैं कि हमें एक मौका मिले ताकि हम दिखा सकें कि हम कितने जिम्मेदार हैं. हम लोगों तक अच्छे संदेश पहुंचाना चाहते हैं और उन्हें जितना हो सके हंसी देना चाहते हैं. गोगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से सात साल की उम्र से जुड़े हुए हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम वासियों का होगा भूतों से सामना
जानें क्या दिखाा जा रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को सस्पेंस से भरपूर ट्विस्ट देखने को मिलेगा. कहानी में दिखाया जाएगा कि तारक अपने बॉस से छुट्टी के लिए गोकुलधाम फैमिली के सभी सदस्यों को हॉलिडे होम ले जाने की इजाजत मांगता है. बॉस भी खुशी-खुशी मंजूरी दे देता है. ये खबर जैसे ही अंजलि और बाकी लोगों को मिलती है सोसाइटी में खुशी की लहर दौड़ जाती है. सभी लोग वेकेशन की तैयारी में जुट जाते हैं और इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि पूरा परिवार साथ समय बिता पाएगा. दूसरी ओर बॉस के मन में एक चिंता बनी रहती है. वह सोचता है कि शायद अब उसके बंगले में फैली भूत की अफवाह की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.