Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 17 साल तक काम करने पर गोली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए सबसे…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. अब गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने शो के साथ अपनी यादें शेयर की.

By Ashish Lata | May 21, 2025 6:43 PM
feature

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी के बेटे गोली का किरदार निभाने के लिए मशहूर कुश शाह ने पिछले साल यूएसए में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शो छोड़ दिया था. हालांकि आज भी फैंस शो में उनकी कमी को महसूस करते हैं और उनके पुराने क्लिप्स सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब एक्टर ने शो में काम करने और कुछ पसंदीदा पलों को याद किया.

शाहरुख खान संग तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर क्या बोले कुश शाह

जस्ट किडिंग विद सिड पॉडकास्ट में कुश शाह ने बात करते हुए कहा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई पसंदीदा क्षण रहे हैं, लेकिन जो सबसे यादगार रहा, वह शाहरुख के साथ काम करना था. मैं शाहरुख खान के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं उनके साथ तीन बार काम किया. शाहरुख हमारे सेट पर 12 घंटे तक थे और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. 4 बजे जब हम सभी बहुत भूखे थे और शाहरुख ने एक अन्ना से इडली का ऑर्डर दिया. उन्होंने अपने ड्राइवर को स्थानीय अन्ना से इडली लाने के लिए भी भेजा. हम एक साथ बैठे और इडली और वड़ा खाया. वह मेरी सबसे अच्छी याद है.”

कुश ने शाहरुख खान संग देखा आईपीएल

उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने शाहरुख की वैनिटी वैन में केआरके का आईपीएल मैच देखा. एक्टर ने कहा, “सच में, हम उनकी वैनिटी वैन में बैठे और केकेआर का मैच देखा तो ये कमाल की चीज है ना यार. मेरा मतलब है कि ऐसा अनुभव किस्मत वालों को मिलता है और यह अद्भुत था, वह ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ के लिए शो पर आए थे.”

कुश शाह बोले- काफी अलग थी शाहरुख खान की प्रेजेंस

16 साल तक काम करने के बाद पिछले साल शो छोड़ने वाले कुश ने बताया, “जब भी सेलिब्रिटी शो में आते थे, तो मुझे बहुत मजा आता था, क्योंकि मैं कभी भी स्टारस्ट्रक नहीं होता था. मुझे हमेशा लगता था कि ठीक है, वे अभिनेता हैं और मुझे कभी परवाह नहीं थी, लेकिन शाहरुख की प्रेजेंस बहुत अलग थी. वह जो भी करते हैं, उसमें बहुत मेहनती होते हैं. वह अपनी लाइनें, स्क्रिप्ट में होने वाली हर चीज को जानते हैं. 30 पेज की स्क्रिप्ट है उनको रटा है. यह एक शानदार अनुभव था.”

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से सनी देओल की पहली तसवीर आई सामने, सेना की वर्दी पहने जंग के लिए दिखे तैयार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version