Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या टॉक्सिसिटी की वजह से दिशा वकानी ने छोड़ा शो? जेनिफर मिस्त्री बोलीं- नैचुरली सब चेंज…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा कि क्या दिशा वकानी ने टॉक्सिसिटी की वजह से शो को अलविदा कहा था. जानिए जेनिफर मिस्त्री का क्या है कहना और क्यों अब दयाबेन शो में नहीं लौटीं.

By Sheetal Choubey | July 29, 2025 3:48 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में दिशा वकानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलासा कि क्या दयाबेन यानी दिशा वकानी ने शो को सेट पर टॉक्सिसिटी की वजह से छोड़ा था? अब जेनिफर ने इस पर सफाई दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

“नौवें महीने तक शूटिंग की…”

‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी ने सेट पर टॉक्सिक माहौल की वजह से शो छोड़ा? इस पर उन्होंने तुरंत कहा, “नहीं, वो तो प्रेग्नेंट थीं, उनकी शादी हुई, उन्होंने प्रेग्नेंसी के नौवें महीने तक शूटिंग की थी. वो उस दौरान भी शूट पर आती थीं, यही बहुत बड़ी बात थी. डिलीवरी के बाद सब नैचुरली बदल गया.”

जेनिफर ने बताया कि दिशा एक बेहद फैमिली-ओरिएंटेड इंसान हैं. वह बोलीं, “‘वो बहुत अधिक फैमिली पर्सन हैं, जहां तक मैं जानती हूं. हम पांच साल तक रूम मेट रहे हैं, मैं दिशा और नेहा…हम तीनों वैनिटी मेट्स थे. दिशा एक बहुत प्यारी सोल है, मुझे नहीं लगता कि वो कभी किसी को हार्म करेगी. हम एक बार उससे मिलने गए थे तो वो फैमिली में डूब गईं. वो अपनी पर्सनल बातें कभी शेयर नहीं करती थीं इसलिए मुझे नहीं पता अगर कभी कुछ हुआ हो. जहां तक मैं उसे जानती हूं कि वो जिसके लिए समर्पित है वहीं है.’

8 साल में कोई नहीं कर पाया रिप्लेस

जेनिफर ने दिशा को रिप्लेस करने की बात पर कहा, ‘अब हसबैंड या सास जैसे वो लोग बोलते होंगे उस हिसाब से या फिर वो खुद भी थी… वो बोलती थी कि मैं तो शादी के बाद बच्चा करके मैं तो घर पर ही रहूंगी, मेरे को तो सब ऐसे चलेगा. ऐसा वो बोलती थी बहुत बार तो हो सकता है कि वो टोटली फैमिली में व्यस्त हो गई. उसने पीक देखा और आज 8 साल हो गए और उसे रिप्लेस नहीं किया गया है.’

उन्होंने आगे दिशा से दोबारा मिलने पर कहा, ‘बीच में वो मुझे मिली थी, 7-8 महीने हो गए, पीठ पर बेटी स्तुति को लटका कर घूम रही थी वो, वो मास्क लगाकर थी.. मैंने कहा कि चल सेल्फी लेते हैं तो उसने मना कर दिया कि कोई देख न ले.’

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: प्रेगनेंसी के बाद दयाबेन की वापसी पर मिसेज सोढ़ी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेकर्स ने हाथ-पैर जोड़े…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version