तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल को मिलती है सबसे ज्यादा फीस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार से दिलीप जोशी तो अब हर घर में पहचाने जाते हैं. शो में उनके बोलने का अंदाज और बबीता जी से उनकी बातें, दर्शकों को काफी पसंद आती है. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रोल को प्ले करने के लिए एक्टर को 1.5 लाख रुपये मिलते हैं. उसके बाद शो में सबसे ज्यादा फीस अमित भट्ट को मिलती है, जिसे 80,000 हजार रुपये मिलते हैं. शो में अमित, चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं. इसके अलावा मंदार चंदवादकर को 80,000 हजार रुपये और तनुज महाशब्दे को 65,000 हजार रुपये की फीस मिलती है. बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को 50,000 से 75,000 हजार रुपये मिलते हैं.
असित मोदी ने कही ये बात
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 16 साल होने पर न्यूज 18 शोशा संग एक इंटरव्यू में असित कुमार मोदी ने शो के फ्यूचर को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, लोग शो से प्यार करते हैं. 15 साल हो गए शो को और इसे अभी भी दर्शक देख रहे हैं. एक इंसान सिर्फ टीवी पर शो ना देखें बल्कि लेकिन इसे ओटीटी, यूट्यूब और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी देख पाए. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे शो के किरदारों के साथ कुछ करना चाहिए. आज जेठालाल, सोढ़ीस दयाबेन, बबीता और दूसरे और किरदार की पहचान घर-घर में हो गई है. मैं एक यूनिवर्स किएिट करना चाहता हूं.
यहां पढ़ें- Jaat: सनी देओल की फिल्म में अब नहीं दिखेगा ये सीन, बवाल मचने के बाद मेकर्स ने मांगी माफी और किया डिलीट