Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘जेठालाल’ की सैलरी सुनकर बबीता जी भी हो जाएंगी हैरान, जानिए TMKOC स्टार्स की फीस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किस कलाकार को कितनी फीस मिलती है, ये आपको बताते हैं. शो में जेठालाल, बबीता, भिड़े और अय्यर के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं.

By Divya Keshri | April 19, 2025 1:16 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब सोनी पर आने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरू हुआ था. शो कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो को अबतक कई स्टार्स ने छोड़ दिया है और कई नये चेहरों की एंट्री हुई है. दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी, तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा सहित कई अन्य कलाकारों ने असित मोदी के शो को अलविदा कह दिया है. आज आपको बताते हैं शो में जेठालाल की फीस कितनी है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल को मिलती है सबसे ज्यादा फीस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार से दिलीप जोशी तो अब हर घर में पहचाने जाते हैं. शो में उनके बोलने का अंदाज और बबीता जी से उनकी बातें, दर्शकों को काफी पसंद आती है. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रोल को प्ले करने के लिए एक्टर को 1.5 लाख रुपये मिलते हैं. उसके बाद शो में सबसे ज्यादा फीस अमित भट्ट को मिलती है, जिसे 80,000 हजार रुपये मिलते हैं. शो में अमित, चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं. इसके अलावा मंदार चंदवादकर को 80,000 हजार रुपये और तनुज महाशब्दे को 65,000 हजार रुपये की फीस मिलती है. बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को 50,000 से 75,000 हजार रुपये मिलते हैं.

असित मोदी ने कही ये बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 16 साल होने पर न्यूज 18 शोशा संग एक इंटरव्यू में असित कुमार मोदी ने शो के फ्यूचर को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, लोग शो से प्यार करते हैं. 15 साल हो गए शो को और इसे अभी भी दर्शक देख रहे हैं. एक इंसान सिर्फ टीवी पर शो ना देखें बल्कि लेकिन इसे ओटीटी, यूट्यूब और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी देख पाए. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे शो के किरदारों के साथ कुछ करना चाहिए. आज जेठालाल, सोढ़ीस दयाबेन, बबीता और दूसरे और किरदार की पहचान घर-घर में हो गई है. मैं एक यूनिवर्स किएिट करना चाहता हूं.

यहां पढ़ें- Jaat: सनी देओल की फिल्म में अब नहीं दिखेगा ये सीन, बवाल मचने के बाद मेकर्स ने मांगी माफी और किया डिलीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version