जेठालाल को मेट्रो में सवारी करते देख फैंस हुए एक्साइटेड, पूछा- अकेले-अकेले बबीता जी कहां है…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को मुंबई में मेट्रो की सवारी करते देखा गया. फैंस उन्हें अचानक देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए और कहने लग कि बबीता जी कहां पर है.

By Ashish Lata | February 25, 2023 4:47 PM
an image

दिलीप जोशी टेलीविजन के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गढ़ा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता भले ही काम में व्यस्त हों, लेकिन उन्होंने मुंबई की मेट्रो की सवारी का आनंद लेने के लिए समय निकाल ही लिया. जी हां हाल ही में दिलीप जोशी को मेट्रों में घूमते हुए स्पॉट किया गया. उन्हें ऐसा देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गये और उनसे कई तरह के सवाल पूछा.

दिलीप जोशी ने किया मेट्रो की सवारी

दरअसल दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम पर काफी लंबे समय बाद एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मेट्रो की सवारी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी आउटिंग के लिए स्मार्ट कैजुअल्स पहने और मास्क पहन रखा था. उनके कैप्शन से ऐसा लगता है कि अभिनेता शहर में नई जोड़ी गई सेवा से काफी खुश थे. अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “आज मुंबई मेट्रो जॉयराइड के लिए गया, और मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि… बहुत खूब!


फैंस कर रहे मजेदार कमेंट

उनके नए पोस्ट को देखकर दिलीप जोशी के फैंस खुश हुए और दिलचस्प कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “अब गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मेट्रो से जाना… ऑटो का चक्कर खत्म!” एक अन्य ने मजाक में कहा, “आपको बबीता जी को साथ ले जाना चाहिए था, इससे वह खुश हो जातीं.” एक नेटिजन ने कमेंट किया, “जेठालाल सर कहीं आपको रास्ते में बापूजी ना मिल जाए…उन्होंने कहा है ना कि दुकान चलकर जाने के लिए”

Also Read: TMKOC: नये टप्पू को जेठालाल ने ट्रोलर्स से बचने के लिए दी ये खास सलाह, नीतीश भलूनी ने बताया कैसे मिला ये रोल
दया को लेकर जेठालाल ने कही थी ये बात

हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नये टप्पू के रूप में नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है. उन्होंने इसी दौरान एक इंटरव्यू में दयाबेन के कमबैक को लेकर कुछ बातें की. उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से निर्माताओं पर निर्भर करता है. वे तय करेंगे कि वे किसी अभिनेत्री को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं. एक अभिनेता के रूप में, मुझे दया के किरदार की याद आती है. लंबे समय तक आप सभी ने दया और जेठा के अच्छे और मजेदार दृश्यों का आनंद लिया. जब से दिशा जी ने शो छोड़ा है, वह हिस्सा, मजेदार हिस्सा गायब है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version