Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हंसते और हंसाते फाइनली 17 साल टीवी इंडस्ट्री में पूरे कर लिए हैं. अब ये शो 18वें साल में एंट्री कर चुका है. इसी बीच स्टारकास्ट और क्रू ने इस सफलता को सेलिब्रेट किया और अपनी जर्नी को लेकर बात की. जहां मयूर वकानी के आंसू छलक पड़े. वहीं जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने कॉमेडी शो में अपनी जर्नी पर बात की.
18वें साल में एंट्री और 17 साल पूरा करने पर क्या बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इतने लंबे समय तक काम करने पर बात की. उन्होंने कहा कि हंसी सबसे अच्छी दवा है और जब आपको अपनी किस्मत और भाग्य से ऐसा शो करने को मिले, तो आप इसे क्यों छोड़ना चाहेंगे. मैं पार्टियों में कई बड़े बॉलीवुड अभिनेताओं से मिला और वे मुझसे पूछते, “कैसा चल रहा है?” मैं उनसे कहता, “बस सर नौकरी चल रही है.” बदले में वे मुझसे कहते, “अरे भाई हर एक्टर को आपकी जैसी नौकरी मिले.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं दिलीप जोशी
एक्टर ने आगे कहा, ऐसे कई प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जिनके पास हुनर तो है, लेकिन उनके पास काम नहीं है और भगवान की कृपा से हम सभी को एक ऐसा शो मिला है, जिसके जरिए हम दुनिया भर के दर्शकों को अपना हुनर दिखा सकते हैं. हम इतनी भागदौड़ भरी दुनिया में जी रहे हैं कि किसी के पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं है, लेकिन जब हम अनजान लोगों से मिलते हैं, तो उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान होती है, और क्या चाहिए? भगवान की कृपा है, जिसने इतना बड़ा काम दिया है हमें, हम यह शो छोड़कर कहां जाएंगे. शो छोड़ना एक मूर्खतापूर्ण फैसला होगा.
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर बनकर चमकी सैयारा, इन 5 सुपरहिट फिल्मों को दी मात, लेकिन इन 7 से हारी बाजी