Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल की शो में हुई वापसी, इस शख्स संग दिया पोज, देखकर हैरान होंगे
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बीते कई एपिसोड्स से जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी गायब थे. उनके शो छोड़ने की अफवाहें थी, लेकिन मेकर्स ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अब जेठालाल की चकोरी भूतनी संग तसवीर वायरल हुई.
By Ashish Lata | July 12, 2025 11:50 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि आज भी ये सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. इसने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पछाड़ दिया. हाल ही में भूतनी वाले ट्रैक से जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी गायब दिखे. जिसके बाद ऐसी रूमर्स आई कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. हालांकि मेकर्स ने तुरंत क्लियर किया कि वह अभी भी हिस्सा हैं. अब दिलीप जोशी की चकोरी यानी भूतनी संग एक तसवीर वायरल हो रही है.
चकोरी संग जेठालाल की तसवीर हुई वायरल
दरअसल भूतनी ट्रैक में गोकुलधाम सोसाइटी के ज्यादातर कलाकार दिखाई दे रहे हैं, बस जेठालाल और बबीता जी कुछ एपिसोड्स से गायब है. अब वायरल हो रही तसवीर में चकोरी का किरदार निभाने वाली स्वाति शर्मा, दिलीप जोशी संग पोज दे रही हैं. जेठालाल जहां व्हाइट टीशर्ट पहने हुए हैं, वहीं चकोरी रेड एंड ब्लैक साड़ी में पोज दे रही हैं. दोनों को साथ देखकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”फाइनली जेठालाल की एंट्री हो गई है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जेठालाल ने शो में होने का सबूत आखिरकार दे ही दिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जेठालाल को कितने दिनों बाद ऐसे देखकर मजा आ रहा है.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक में क्या हुआ खास
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आए, क्योंकि गोकुलधाम वाले मेहता साहब के बॉस के बंगले में कुछ दिनों के लिए छुट्टियां मनाने गए. यहां उनका पाला चकोरी नाम की भूतनी से हुआ. वह उन्हें डराने लगी. सबसे पहले भिड़े उसका शिकार हुआ, बाद में पोपटलाल. हालांकि जैसे तैसे करके सोसाइटी वाले बंगले से भाग गए. हालांकि पोपटलाल फंस गया. जिसके बाद उसने चकोरी का सच सबके सामने बताया कि वह इंसान है, कोई भूतनी नहीं.