Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल हुए गिरफ्तार, इस शख्स की चालबाजी ने भेजा जेल, खुद को कैसे निर्दोष करेंगे साबित
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाला हैं, क्योंकि नेकचंद के यहां जेठालाल के 25 लाख फंस गए हैं. वह इसे निकलवाने के लिए गोकुलधाम वालों की मदद लेता है. हालांकि बीच में ही प्लान खराब हो जाता है और चालू पांडे सभी को गिरफ्तार कर लेते हैं.
By Ashish Lata | August 2, 2025 6:13 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 17 साल पूरे कर लिए और अब 18वें साल में पहुंच चुकी है. शो टीआरपी चार्ट में भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. भूतनी वाले ट्रैक को जहां दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया, वहीं लेटेस्ट कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां उनकी लाइफ में एक बार फिर बड़ा टेंशन आ गया है. इसी को ठीक करते करते अब वह चालू पांडे के हाथों गिरफ्तार हो चुके हैं.
नेकचंद के यहां फंसे जेठालाल के 25 लाख
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शक देखते हैं कि गड्डा इलेक्ट्रॉनिक्स में टोनी टीवी का माल खत्म हो जाता है. जिसके बाद जेठालाल स्टॉक मंगवाने के लिए फोन करता है. हालांकि वह कहते हैं कि तब तक फ्रेश पीस नहीं भेज सकते, जब तक वह पेमेंट क्लियर नहीं करेंगे. इसपर जेठालाल उन्हें 25 लाख भेजता है, लेकिन वह गलती से दूसरे किसी के अकाउंट में चला जाता है. टेंशन तब बढ़ जाती है, जब नट्टू काका और जेठा को पता चलता है कि टोनी टीवी नहीं बल्कि किसी नेकचंद को ये पैसे ट्रांसफर हो गए हैं.
जेठालाल ने ली चालू पांडे से मदद
जेठालाल जब नेकचंद के घर पहुंचता है, तो देखता है कि वह गुजर चुके हैं. उनके बेटे से जब पैसे मांगता है, तो वह चालाकी से कहता है कि मेरे पिताजी काफी लोगों की मदद करते थे, उन्होंने आपकी भी की होगी. इसलिए आप पैसे लौटा रहे हैं. वह रकम लौटाने से पीछे हट जाता है. जेठालाल चालू पांडे के पास जाता है और उनसे मदद मांगता है, लेकिन वह जब सबूत मांगते हैं, तो जेठा चुप हो जाता है.
चालू पांडे ने जेठालाल को किया गिरफ्तार
तारक मेहता के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि गोकुलधाम सोसाइटी वाले जेठालाल की इस मुश्किल की घड़ी में मदद करते हैं. वह सभी गुंडे बनकर नेकचंद के बेटे से पैसे वसूलने जाते हैं. जैसे ही सभी पहुंचते हैं, वह डर जाता है और पैसे देने के लिए हामी भर देता है. हालांकि जब मोबाइल से ट्रांसफर किए जाते हैं, तो पिन गलत बताता है. किसी तरह बचकर नेकचंद का बेटा चालू पांडे को फोन करता है और बताता है कि उसके घर जेठालाल गुंडे लेकर आया है. पुलिस तुरंत हरकत में आती है और मौके से जेठालाल, भिड़े, हाथी, भिड़े, रोशन सिंह सोढ़ी और तारक मेहता को गिरफ्तार कर लेते हैं. आगे क्या होगा, क्या जेठालाल को उसके 25 लाख मिलेंगे या फिर कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट आएगा.