Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टीआरपी चार्ट में टॉप आने पर जेठालाल ने किया रिएक्ट, कहा- दया को बहुत मिस करता हूं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अबतक 4000 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर लिए है. शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. कुछ समय से सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप पर है. इसपर अब जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | July 22, 2025 9:45 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरू हुआ था और अब साल 2025 आ गया है, फिर भी सीरियल की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. शो ने 17 साल में अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है. शो के पंच लाइन तो अब दर्शकों को याद हो चुके हैं. पिछले दिनों मेकर्स भूतनी वाला ट्रैक लेकर आए थे, जिसकी वजह से शो की टीआरपी बढ़ी थी. टीआरपी लिस्ट में शो नंबर एक पर आ गया था. एक इंटरव्यू में जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने शो की शो के टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंचने पर अपनी दिल की बात कही है.

तारक मेहता शो के ब्लॉकबस्टर टीआरपी पर क्या बोले दिलीप जोशी?

दिलीप जोशी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर रहने पर कहा, ये सब भगवान की दुआ है और ये एक सपना सा लगता है. एक्टर ने बताया कि जब शो ने 100 एपिसोड पूरे किए थे तब प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हमें पार्टी दी थी. अब शो के 4500 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि यकीन नहीं होता कि हम इतनी दूर तक आ गए हैं और ये सब भगवान की कृपा है.

दिलीप जोशी बोले- दयाबेन को वह मिस करते हैं

दिलीप जोशी ने असित मोदी को उन्हें जेठालाल की भूमिका देने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा वह दिशा वकानी यानी दयाबेन को मिस करते हैं. उन्होंने साथ में कई सीन्स साथ में किए है और पुराने एपिसोड के रील्स देखकर उन्हें अच्छा लगता है. एक्टर ने कहा भगवान वाकई बहुत दयालु हैं और उन्होंने पूरी टीम पर कृपा की है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता के साप्ताहिक कॉलम, “दुनिया ने उंधा चश्मा” पर आधारित है. शो में दिलीप जोशी, सचिन श्रॉफ, अमित भट्ट, तनुज महाशब्दे, मुनमुन दत्ता, मंदार चंदवादकर जैसे कलाकार काम करते हैं. हालांकि 17 सालों में कई स्टार्स ने शो को अलिवदा भी कह दिया है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फाइनली असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें वापस लाना…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version