Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: काजल पिसल ने नयी दयाबेन बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने ऑडिशन दिया…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी कब होगी, इसका जवाब तो फैंस कई सालों से जानना चाहते हैं. अब चर्चा हो रही है उनकी जगह एक्ट्रेस काजल पिसल लेगी. इसपर काजल ने रिएक्ट किया.
By Divya Keshri | March 31, 2025 8:26 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी अब शो में नजर नहीं आती. साल 2018 में उन्होंने जो सीरियल से ब्रेक लिया था, उसके बाद वह कभी दोबारा शो में वापस नहीं लौटी. हालांकि शो में उनका जिक्र होता रहता है, जो अपने मायके गई हुई है. हाल ही के एक एपिसोड में दयाबेन के भाई सुंदर ने बबीता जो को फोन पर बताया कि उसकी बहना महाकुंभ गई थी और उसके बाद वह तीर्थयात्रा पर निकल गई. इस बीच सोशल मीडिया पर खबर चल रही कि झनक फेम एक्ट्रेस काजल पिसल ने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. अब इसपर काजल ने बात की.
काजल पिसल नहीं बन रही नयी दयाबेन
काजल पिसल ने जूम/ टेली टॉक से बात करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नयी दयाबेन के रूप में एंट्री लेने की खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा, ”मैं ये बात क्लियर करना चाहती हूं कि ये सच नहीं है. ये न्यूज जो चल रही है वह गलत है. ये मेरी पुरानी पिक्चर्स है जो अभी वायरल हो रही है. मुझे बहुत सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं इस बारे में, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आप सब को पता है कि मैं पहले से ही झनक के साथ काम कर रही हूं. हां, मैंने ऑडिशन दिया था दयाबेन के लिए साल 2022 में और वह तसवीरें अब सामने आ रही है. बस अभी कंफर्म करना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से फेक न्यूज है.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इस एपिसोड पर हुई खूब चर्चा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हाल के कुछ एपिसोड में दिखाया टप्पू और सोनू की शादी को लेकर दिखाया गया था. इस ट्रैक ने शो की टीआरपी काफी बढ़ा दी थी. फैंस जानने को उत्सुक थे कि क्या सच में उनकी शादी होगी. एपिसोड में भी ऐसा दिखाया गया कि भिड़े और जेठालाल दोनों के गले में वरमाला देखकर समझ बैठे कि उनकी शादी हो गई. हालांकि बाद में टप्पू और सोनू क्लियर करते हैं कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने भाग कर शादी नहीं की है.