Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 16 साल तक शो में जेठालाल संग काम करने पर गोली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दिलीप सर के साथ परफॉर्म…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कुश शाह ने 16 सालों तक गोली का किरदार निभाया था. अब उन्होंने शो को छोड़ दिया है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. हाल में कुश ने दिलीप जोशी संग सीरियल में काम करने को लेकर बात की.
By Divya Keshri | May 26, 2025 8:47 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘गोली’ का रोल कुश शाह ने निभाया था. गोली शो के शुरुआत से ही जुड़े थे, लेकिन अब वह इसका हिस्सा नहीं है. कुश ने शो को अलिवदा कह दिया है. एक पॉडकास्ट में कुश ने शो के साथ अपने 16 साल के सफर को लेकर बात किया. एक्टर ने बताया कि वह लंबे समय तक एक ही टीम के साथ जुड़े हुए और काम कर रहे थे. उनके लिए शो छोड़ना किसी ब्रेकअप जैसा था. साथ ही एक्टर ने जेठालाल यानी दिलीप जोशी संग काम करने के अपने अनुभव को लेकर बताया.
दिलीप जोशी संग काम करने को लेकर कुश शाह ने क्या कहा?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुश शाह टप्पू सेना का सदस्य था. पॉडकास्ट “जस्ट किडिंग विद सिड” में दिलीप जोश संग काम करने को लेकर एक्टर ने कहा कि अगर आप पीछे जाकर मेरे सीन दिलीप सर के साथ पुराने एपिसोड्स देखेंगे और मेरे चेहरे पर जूम करेंगे, तो पाएंगे मैं अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहा हूं. दिलीप सर के साथ परफॉर्म करते वक्त मैं अपनी हंसी को कंट्रोल करता था. मैं नहीं एक्टिंग कर पाता हूं, मैं खुल के हंसता हूं. मुझे हंसी आ जाती है. वह बहुत फनी है. वह लीजेंड है.
कुश शाह बोले- दिलीप सर और भिड़े सर से…
कुश शाह ने बताया कि जब वह पांचवीं क्लास में तब उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करना शुरू किया था. एक्टर ने कहा कि मैं मैंने पांचवीं क्लास के वेकेशन में काम करना शुरू किया था. हम दिलीप सर के स्क्रिप्ट्स को लेकर बैठते थे और और उसपर काम करते थे. मैंने बचपन में उनसे सीखना शुरू किया और इसे काफी एंजॉय किया है. मैंने भिड़े और दिलीप सर से स्पेशली बहुत कुछ सीखा है. उनकी क्रेजी टाइमिंग है. मुझे सेट पर रहना पसंद है.