Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘गोली’ का किरदार निभाने वाले कुश शाह अब एक्टिंग छोड़कर पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है और अब न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी लाइफस्टाइल को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
न्यूयॉर्क में अकेले रह रहे हैं कुश शाह
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कुश ने बताया कि वो न्यूयॉर्क में अकेले रह रहे हैं क्योंकि जो रूममेट आना था, वो आया ही नहीं. कुश ने कहा, ‘किस्मत से मैं अकेला रह रहा हूं क्योंकि जिसे मेरे साथ रूम शेयर करना था वो कभी आया ही नहीं. तो मुझे अकेले ही पूरा प्लेस मिल गया है. मैं न्यूयॉर्क में अकेला रह रहा था. मेरे लिए ये बड़ी बात है क्योंकि तब मुझे एहसास हुआ कि ओह, बिस्तर पर खाना खाने से कॉकरोच आते हैं.’
कुश ने आगे कहा, ‘मैंने तीन महीने में सबकुछ सीख लिया है. लेकिन मुझे हमेशा से हाथ में सबकुछ करा कराया मिला है. मैं सालों तक पेरेंट्स के साथ रह रहा था और लग्जरी जीवन जी रहा था. लेकिन न्यूयॉर्क में सबकुछ खुद से करना होता है. तब मुझे समझ में आया कि क्या गड़बड़ हो रही है. बेड पर खाना खाने से कॉकरोच आ रहे हैं. मैं सोने से पहले बर्तन भी नहीं धोता था. लेकिन मुझे समझ में आने लगा कि चीजें कितनी मुश्किल हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैं इसके लिए खुद पर बहुत गुस्सा करता हूं.’
‘टाइम्स स्क्वायर से बेहतर है घाटकोपर’
कुश ने बताया कि वो न्यूयॉर्क की चकाचौंध से डिस्ट्रैक्ट हो गए थे लेकिन अब उन्हें भारत की सादगी ज्यादा भा रही है. वह बोले, ‘ये न्यूयॉर्क है. मैं बहुत डिस्ट्रैक्ट था. मैं इस दुनिया को देखकर पागल हो गया था. लेकिन ईमानदारी से कहूं तोमुझे लगता है कि मुझे टाइम्स स्क्वायर से घाटकोपर ज़्यादा पसंद है. टाइम्स स्क्वायर वाकई एक भयानक जगह है, चाहे आप न्यूयॉर्क के बारे में कुछ भी कहें.’
बचपन से टीवी पर
कुश शाह ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करना शुरू किया था जब वो सिर्फ पांचवी क्लास में थे. शो के साथ-साथ उन्होंने बड़ा होते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
यह भी पढ़े: Raid 2 OTT Release: अब घर बैठे देखिए अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर ‘रेड 2’, जानिए रिलीज डेट और क्या है खास
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में