TMKOC: माधवी भाभी ने सिगरेट पीते हुए वायरल हुई फोटोज पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं एक चेन स्मोकर…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों ट्रेंड में है, क्योंकि शो की टीआरपी जबरदस्त है. इसी बीच अब माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी ने सिगरेट पीते हुई उनकी फोटो पर सालों बाद रिएक्ट किया है.

By Ashish Lata | July 19, 2025 3:10 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इसके कैरेक्टर इतने फेमस है कि उनकी छोटी से छोटी चीजें वायरल हो जाती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी के किरदार से मशहूर सोनालिका जोशी की एक बार सिगरेट पीते हुए फोटो वायरल हुई थी. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

सिगरेट के साथ वायरल हुई फोटोज पर माधवी भाभी ने तोड़ी चुप्पी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी के किरदार से मशहूर सोनालिका जोशी ने पत्रकार सुभोजित घोष के साथ खुलकर बात की. लोगों का ध्यान खींचने वाली एक घटना को याद करते हुए, एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके एक फ़ोटोशूट ने अनजाने में लोगों को उनके बारे में धारणाएं बनाने पर मजबूर कर दिया. दरअसल उस तस्वीर में, वह सिगरेट पकड़े हुए थीं. इसपर उन्होंने कहा, “मैं बस उसे पकड़े हुए बैठी थी. मैं धूम्रपान भी नहीं कर रही थी. यह सिर्फ़ स्टाइल के लिए, पोज के लिए था, लेकिन यह धारणाएं बनने लगीं कि वह नियमित रूप से धूम्रपान करती हैं.” उन्होंने आगे कहा, “फिर अचानक, YouTube पर बहुत सी बातें सामने आईं. ‘मैं एक चेन स्मोकर हूं’ वगैरह-वगैरह.”

वायरल फोटोशूट पर क्या बोली माधवी भाभी

सोनालिका ने आगे कहा कि वायरल फोटोज को लेकर पहले हैरानी हुई, फिर सोचा की बोलने दो, मेरे लिए असल में उनके परिवार की राय मायने रखती है. मेरा परिवार मेरी सबसे महत्वपूर्ण, मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है, अगर वे जानते हैं कि मैं कैसी हूं, तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि लोग क्या कहते हैं या क्या छापते हैं?” उन्होंने कहा, “यह एक असली फोटोशूट था. लुक बिल्कुल अलग था. मैं यूं ही किसी ग्रुप के साथ सिगरेट नहीं पी रही थी या सोनालिका का रोल नहीं कर रही थी. अगर उन्हें यह बात समझ नहीं आती, तो उन्हें बोलने दीजिए.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version