Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस शख्स की हुई एंट्री, जेठालाल-भिड़े सहित सोसाइटी वालों पर पैसों की बारिश
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड काफी धांसू होने वाले हैं, क्योंकि शो में एक नई एंट्री हुई है. जिसमें गोकुलधाम सोसाइटी पर पैसों की बारिश हो रही है. वह खूब सारे पैसे लगाने का फैसला करते हैं.
By Ashish Lata | May 29, 2025 1:41 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में ये काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. सीरियल की लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो शो में इन-दिनों गोकुलधाम सोसाइटी पर पैसों की बारिश हो रही है. इसी के साथ एक नई एंट्री भी हुई है, जिसके जाल में भिड़े से लेकर मेहता साहब, अय्यर, सोढ़ी और जेठालाल तक फंस चुके हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हुई नई एंट्री
दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माया नाम की लड़की की एंट्री हुई है, जो गोकुलधाम वालों को पैसा इन्वेस्टमेंट करने की सलाह देती है. दरअसल मेहता साहब को पैसों की बारिश नाम के ग्रुप में ऐड किया जाता है. जिसमें लोगों ने पैसा लगाकर बाइक, मंगलसूत्र जैसे सामान खरीदे हैं. इसमें कई बड़ी हस्ती भी है. ऐसे में तारक पैसा निवेश करने का फैसला करते हैं. वह अन्य सोसाइटी वालों को भी यह सलाह देते हैं और सब 10 हजार पहली बार में लगाते हैं.
जेठालाल को पैसों की बारिश ऐप पर होता है शक
हालांकि जेठालाल को बेचैनी होने लगती है, वह सोचता है कि कोई भी अपना पैसा इन्वेस्ट करने के बाद क्यों नहीं निकाल रहा है. बाघा उसकी चिंताओं को खारिज करते हुए कहता है कि जब रिटर्न इतना अच्छा है, तो पैसे निकालने की कोई जरूरत नहीं है. जेठालाल भी फिर से निवेश करने का फैसला करता है, लेकिन ऐसा नहीं कर पाता, क्योंकि वह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि यह सिर्फ एक छोटी सी समस्या है या आगे आने वाली किसी बड़ी समस्या का संकेत है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा खास
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि भिड़े 7 लाख से ज्यादा निवेश करने का फैसला करते हैं. इधर सोढ़ी भी 8 लाख तक का लोन लेने का फैसला करता है. हंसराज हाथी और कोमल भाभी सीए से अपनी 10 लाख की कमाई देने के लिए कहते हैं. अय्यर भी इतने ही पैसे लगाएगा. फिर सारे सोसाइटी वाले क्लब हाउस में बैठते हैं और माया उन्हें निवेश के बारे में कुछ अनाउंस करती है.