Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नंबर 1 शो बनने पर मेहता साहब ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 17 साल से पूरी टीम की…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 सालों से चलने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि इस बार के टीआरपी रिपोर्ट में यह टॉप 1 पर है. अब सचिन श्रॉफ ने इस खुशी को सेलिब्रेट किया.

By Ashish Lata | June 30, 2025 10:01 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का पसंदीदा और सबसे लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर टेलीविजन रेटिंग में टॉप पर पहुंच गया है. वीक 24 के लिए लेटेस्ट BARC TRP रेटिंग के अनुसार, शो ने 2.2 की रेटिंग हासिल की है, जिसने अनुपमा सहित अन्य हिट शो को पीछे छोड़ दिया है. अब मेहता साहब ने इस खुशी को सेलिब्रेट किया है.

सचिन श्रॉफ ने शो की ब्लॉकबस्टर टीआरपी को किया सेलिब्रेट

सीरीज में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ ने इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इंडिया फोरम संग बात करते हुए कहा, “सबसे पहले, हमारे प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को इतना सार्थक कंटेंट बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और सबसे महत्वपूर्ण बात, हमारे दर्शकों को धन्यवाद, जिन्होंने 17 वर्षों से लगातार प्यार और समर्थन दिखाया है. नंबर वन पर पहुंचना न केवल रोमांचक है, बल्कि भावनात्मक भी है, क्योंकि यह हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है.”

दर्शकों का मनोरंजन करना है जिंदगी का लक्ष्य

उन्होंने आगे कहा, “इस प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनना एक जिम्मेदारी की तरह लगता है. हमारा लक्ष्य ऐसा कंटेंट पेश करना है, जो न केवल मनोरंजन करे बल्कि खुशी भी लाए. हमारा लक्ष्य हमेशा से हंसी फैलाना रहा है और लोगों के साथ इस जुड़ाव को देखना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद है. स्वस्थ रहें, मस्त रहें, हंसते रहें, और देखते रहें और तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते रहे.”

शो में चल रहा है भूतनी ट्रैक

फिलहाल यह शो “भूतनी ट्रैक” से जबरदस्त ध्यान आकर्षित कर रहा है. गोकुलधाम सोसाइटी वाले हॉलीडे होम में छुट्टियां मनाने गए हैं. जहां चकोरी नाम की भूतनी उन्हें परेशान कर रही है. वह भिड़े से कपड़े धुलवा रही है और पोपटलाल को अपने प्यार के जाल में फंसा रही है.

यह भी पढ़ें- Kannappa: विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की सफलता पर जताई खुशी, बोले- जबरदस्त प्यार को सुनकर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version