Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े के घर के बाहर मिली रहस्यमयी चीज, निकला ऐसा सामान कि सोसाइटी में मचा हड़कंप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी में पुलिस आती है. भिड़े के घर के बाहर ऐसा कुछ होता है, जिसे देखकर सोसाइटी के लोग परेशान हो जाते हैं.

By Divya Keshri | April 1, 2025 8:47 AM
feature

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी में पुलिस आती है. पुलिस भिड़े के घर के बाहर रखे बोरे की चेकिंग करती है. सोसाइटी के लोग भिड़े को फोन करते हैं, लेकिन वह फोन नहीं उठाता. भिड़े, माधवी और सोनू जब सोसाइटी वापस लौटते हैं, तो पुलिस की गाड़ी देखकर काफी घबरा जाते हैं. जब वह अपने फ्लैट पहुंचते है, तो वहां देखते हैं कि पूरी सोसाइटी के लोग वहां पर जमा है.

भिड़े के घर के बाहर मिला ये सामान

पोपटलाल, भिड़े, माधवी और सोनू से पूछता है कि वह फोन क्यों नहीं उठा रहे थे. भिड़े कहता है वह लोग मंदिर गए थे और इस वजह से फोन घर पर रह गया. भिड़े पुलिस से पूछते हैं कि वहां यहां क्या कर रहे. पुलिस बताते है कि उनके घर के बाहर किसी ने बड़ा सा बोरा रख दिया है. सबके दिमाग में ये चल रहा कि उस बड़े से बोरे में क्या है. पुलिस जब उस बोरे को छूते है तो उसके हाथ में कुछ चुभता है. पोपटलाल कहता है कि उसने भी जब उसे टच किया तो उसे भी कांटे जैसा कुछ महसूस हुआ. बबीता जी, रौशनी भाभी और सब लोग ध्यान से देखते हैं कि उसमें क्या है.

गोकुलधाम सोसाइटी की औरतें पड़ी धर्म संकट में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड का टीजर भी सामने आया है. टीजर में दिखाया गया कि सुनीता से गोकुलधाम सोसाइटी के लोग सब्जी खरीदने वाले होते हैं. तभी वहां भिड़े और माधवी आ जाते हैं. भिड़े कहता है कि ‘सुनीता आज तुम से कोई कटहल नहीं खरीदने वाला क्योंकि सबको मैंने अपने गांव से आए हुए कटहल दिए है.’ सुनीता अपने मन में सोचती है कि उसके पास जो कटहल है वह तो गोकुलधाम सोसाइटी की औरतों ने उसे दी है.

यह भी पढ़ें-  The Family Man 3 Release: इस महीने रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3, मनोज बाजपेयी को कड़ी टक्कर देगा ये एक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version