TMKOC: गोकुलधाम सोसाइटी में जल्द होगी नये शख्स की एंट्री, टप्पू-सोनू की शादी नहीं होने से खुश है ये 2 लोग
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तारक मेहता और जेठालाल मिलते हैं. दोनों बातें करते होते है, तभी अंजलि भाभी आ जाती है. वह उनसे टप्पू सेना और पोपटलाल को लेकर कुछ कहती है.
By Divya Keshri | March 18, 2025 9:24 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल, तारक मेहता को मिठाई देने जाता है. तारक मेहता उससे कहते हैं कि, मैं तो टप्पू को शरारती समझता था, लेकिन आज कल के बच्चे अपने माता-पिता के बारे में इतना सोचते हैं, ये तो बहुत अच्छी बात है. जेठालाल कहता है कि, मैं टप्पू की ज्यादा तारीफ इसलिए नहीं करता हूं क्योंकि अगर मैंने उसकी ज्यादा तारीफ की तो वह बाबूजी के साथ मिलकर मेरे सिर पर तबला बजाने लगेगा. तारक मेहता कहते हैं कि, जो बीच में होता है तो पिसता ही है, चाहे वह दादा और पोते के बीच में फंसा हुआ बाप ही क्यों ना हो.
टप्पू और सोनू की शादी नहीं होने से खुश है तारक मेहता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोमो में दिखाया जाएगा कि तारक मेहता, जेठालाल से कहते हैं कि अच्छा हुआ टप्पू और सोनू की शादी नहीं हुई. जेठालाल कहता है कि अगर ये शादी हो जाती तो उसे बहुत खुशी होती, लेकिन भिड़े पूरी सोसाइटी में हो-हल्ला करता. तारक मेहता उससे कहते हैं, वह तुम्हारा समधी बनने के बाद तुमसे फिर कभी लड़ नहीं पाता. तारक मेहता उनसे पूछते हैं कि, अभी चाचा जी ने कह दिया है कि वह टप्पू की शादी अभी नहीं करवाएंगे, लेकिन आपको क्या लगता है कि वह अपनी बात पर टिकेंगे. इसपर जेठालाल कहता है कि इस बार बाबूजी टप्पू की शादी करवाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द होगी किसी नये शख्स की एंट्री
जेठालाल, तारक मेहता से कहते हैं कि, अच्छा ही हुआ टप्पू और सोनू की शादी नहीं हुई क्योंकि अगर ये शादी हो जाती तो पोपटलाल को संभालना काफी मुश्किल हो जाता. वह कहता टप्पू की शादी हो गई, लेकिन मेरी शादी नहीं हुई. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि टप्पू या टप्पू सेना की शादी से पहले पोपटलाल का बैंड बज जाना चाहिए. दोनों बात करते होते हैं तभी वहां अंजलि भाभी आती है. अंजलि भाभी उन्हें बताती है कि पोपटलाल के चेहरे पर पक्का रंग लग गया था और टप्पू सेना ने आइडिया लगाया और कलर निकल गया. इसके बाद अंजलि उनसे पूछती है कि क्या उन्हें पता चला कि वर्मा जी के फ्लैट में कौन रहने आने वाला है. इसपर तारक मेहता और जेठालाल कहते हैं उन्हें नहीं पता.