Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस शख्स की एंट्री ने बढ़ाई टेंशन, जेठालाल के परम मित्र पर छाएगा है भूतों का साया

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि जेठालाल के परम मित्र और अंजलि भाभी को मेहता साहब के बॉस एक हॉलीडे होम में छुट्टियां मनाने के लिए भेजते हैं. हालांकि वहां से एक शख्स का कॉल आता है, जो बताता है कि इसमें भूत का साया है.

By Ashish Lata | June 10, 2025 8:57 AM
feature

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने बेहतरीन एपिसोड से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के पिछले एपिसोड में जहां गोकुलधाम सोसाइटी वालों पर बड़ी मुसीबत आई थी और उनके लाखों रुपये ऑनलाइन स्कैम में लूट गए थे. हालांकि पोपटलाल की सूझबूझ के कारण गुनहगार पकड़ा गया और उनकी मेहनत की कमाई बच गई. इसी बीच अब मेहता साहब और उनकी पत्नी अंजलि भाभी पर डरावना साया मंडराने वाला है.

अंजलि और मेहता साहब को हॉलीडे होम में जाने का मिलेगा मौका

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि मेहता साहब ने अपने बॉस से कुछ समय की छुट्टी मांगी. उनकी खुशी के लिए, उसके बॉस ने न केवल सहमति दी, बल्कि तारक और अंजलि को हॉलिडे होम नामक अपने शांत बंगले में छुट्टी मनाने का ऑफर भी दिया. वे इस न्यूज को सुनकर एक्साइटेड हो गए और हामी भर दी.

शो में इस नई एंट्री ने बढ़ाई टेंशन

मेहता साहब को ये नहीं पता था कि जिस बंगले में वो जा रहे हैं, वह भूतिया है. दरअसल मेहता साहब के बॉस को हॉलीडे होम के गार्ड का कॉल आता है और वह बताता है कि यहां किसी को भी मत भेजिएगा, क्योंकि इसमें भूत का साया है और कोई आत्मा घूम रही है. हालांकि बॉस ये चेक करने के लिए क्या सच में कोई भूत है, वह अंजलि और तारक मेहता को वहां भेजने की ठान लेते हैं. वह उनसे कहते हैं कि तुम लोग डरपोक तो नहीं हो ना. वह शांत जगह है, ऐसे में अगर पर्दे से कोई इधर-उधर चला जाए, या अंधेरे में आवाज आए, तो डरना नहीं. इसपर मेहता साहब कहते हैं कि भूत वगैरा कुछ नहीं होते हैं. आने वाले एपिसोड में ये देखने में मजा आएगा कि क्या क्या उनकी छुट्टियां शांतिपूर्ण और ताजा होंगी, या हॉलिडे होम एक डरावनी, भूतिया जगह में बदल जाएगा?

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फ्लॉप, अक्षय कुमार की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version