Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 7 साल तक जेठालाल के शो का हिस्सा बने रहने पर पुरानी सोनू ने किया रिएक्ट, कहा- जब ऑडिशन देने…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर उम्र के लोगों का पसंदीदा शो है. जेठालाल से लेकर माधवी भाभी तक, हर किरदार फैंस के दिल में बस चुका है. सोनू का रोल पहले निधि भानुशाली ने निभाया था. निधि ने शो में ऑडिशन देने को लेकर बात की है.
By Divya Keshri | July 3, 2025 9:06 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर उम्र के लोग को पसंद है. जेठालाल, बबीता जी, भिड़े, माधवी भाभी जैसे किरदारों ने दर्शकों की जिंदगी में खास जगह बना ली है. शो अपने ट्रैक को लेकर फैंस को एंटरटेन करता रहता है. इन दिनों शो में भूत वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है और इस वजह से सीरियल टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे पहुंच चुका है. शो में सबसे पहले ‘सोनू भिड़े’ का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया था. उन्होंने शो में सात साल तक काम किया था और इसे लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात किया है.
7 साल तक तारक शो में काम करने पर पुरानी सोनू ने किया रिएक्ट
निधि भानुशाली ने ईटाइम्स से बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर कहा, मेरे लिए सबसे बड़ा भावनात्मक टूटने वाला पल तब आया जब मैं 7 साल तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम कर रही थी. शुरू में बहुत मजा आया क्योंकि मैं बहुत कुछ सीख रही थी, लेकिन जब वही चीज रोज-रोज की रूटीन बन गई, तब मुझे एहसास भी नहीं हुआ कि मेरे दिमाग पर कितना दबाव था. सब कुछ बहुत भारी लगने लगा था. जब आप लगातार भागते रहते हो और आपको लगने लगता है कि अब रुककर सांस लेना जरूरी है, तभी मैंने तय किया कि क्विट करके एक लंबा ब्रेक लेना चाहिए.
तारक मेहता शो में ऑडिशन को लेकर क्या बोली निधि भानुशाली?
निधि भानुशाली ने बताया, मैं ऐसे ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए ऑडिशन देने के लिए गई थी. उस दिन मैं दो-तीन ऑडिशन दे रही थी. तारक मेहता उनमें से एक था और हमें पता था कि ये किसी ऐसे शो के लिए है जो लंबा चल सकता है. उस समय हमने तय कर रखा था कि हम किसी ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे जिसमें लंबा कमिटमेंट हो. लेकिन जब हमें पता चला कि ये ऑडिशन तारक शो के लिए है और वह शो तब तक पहले ही 4 साल से चल रहा था, तो मेरा इंटरेस्ट बढ़ गया. क्योंकि मैं खुद भी इस शो की रेगुलर दर्शक थी और इस वजह से मैंने ऑडिशन देना सही समझा.